Swastik Production launched its unique music video on the wall of Hanumangarhi temple in Ayodhya-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 4:19 am
Location
Advertisement

स्वास्तिक प्रॉडक्शन ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर दीवार पर किया अपना अनूठा म्यूजिक वीडियो लॉन्च

khaskhabar.com : गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024 08:53 AM (IST)
स्वास्तिक प्रॉडक्शन ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर दीवार पर किया अपना अनूठा म्यूजिक वीडियो लॉन्च
मुंबई।अपने पौराणिक और आध्यात्मिक टीवी प्रॉडक्शन के लिए प्रतिष्ठित स्वास्तिक प्रॉडक्शन ने भगवान हनुमान की गौरवशाली कथाओं का उत्सव मनाने के लिए अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में ऐतिहासिक कार्यक्रम किया। वीर हनुमान नामक यह कार्यक्रम 30 अक्टूबर 2024 को हुआ और इस अवसर पर ख्यात गायक हर्षित सक्सेना द्वारा स्वरित एक म्यूजिक वीडियो भी लॉन्च किया गया।

इस शाम का सबसे खास हिस्सा रोमांचकारी नया म्यूजिक वीडियो रहा, जो कि प्रभु हनुमान को समर्पित है और उनके जीवन काल की और बाल हनुमान के रूप में उनकी लीलाओं का वर्णन करता है, साथ ही लंका की उनकी यात्रा को बताता है और प्रभु श्रीराम द्वारा उन्हें अयोध्या के कोतवाल के रूप में स्थापित करने जैसे अद्भुत दृश्यों को प्रस्तुत करता है, जो कि उनके साहस और उनकी भक्ति को स्वास्तिक प्रॉडक्शन की ओर से दी गई आदरांजलि है।
स्वास्तिक प्रॉडक्शन परंपराओं और नए कलात्मक माध्यमों को जोड़ने का काम सालों से करता आया है। लेकिन यह पहला और एकमात्र प्रॉडक्शन हाउस है, जिसने इतने भव्य स्तर पर हनुमानगढ़ी पर गाना रचा है। छोटी दीवाली और हनुमान जयंती पर होने वाला यह विशेष कार्यक्रम परंपरा और आधुनिक कथाकथन को एक मंच पर लाने का प्रयास है। भक्तिमय मनोरंजन के क्षेत्र में इस प्रकार का भव्य प्रदर्शन पहले कभी नहीं किया गया है और ये भक्ति मनोरंजन के लिए एक नया कीर्तिमान है।
इस मंदिर की भव्य दीवारें भी हनुमान जी की गौरवशाली गाथा को सजीव करने में बड़ा योगदान देने और इस पल को ऐतिहासिक बनाने में भागीदार बनी। 4k प्रोजेक्टर और उच्च गुणवत्ता वाले सराउंड साउंड के साथ इस कार्यक्रम में नर्तकों और कलाकारों के कोरियोग्राफ्ड परफॉर्मेंस भी हुए। इस अवसर पर श्रीमद् रामायण शो के कलाकार भी उपस्थित थे। इस प्रकार से भगवान हनुमान के जीवन के महत्वपूर्ण हिस्सों का प्रदर्शन करता हुआ यह कार्यक्रम ऐतिहासिक साबित हुआ। इस कार्यक्रम ने हनुमान जी के चरित्र की सभी विशेषताओं को बेहतरीन ढंग से उजागर किया और उनकी भक्ति, शक्ति और विनम्रता से सभी को प्रेरित और सम्मोहित किया। इस अभिनव कथाकथन के माध्यम से स्वास्तिक प्रॉडक्शन अध्यात्म और आधुनिक मनोरंजन के बीच की कड़ी बनकर उभरा।
स्वास्तिक प्रॉडक्शन के फाउंडर और क्रिएटिव हैड सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने बताया कि "स्वास्तिक प्रॉडक्शंस पर हम कथाकथन की सीमाओं को आगे तक बढ़ाकर नए और अभिनव माध्यमों से अपनी कहानी बताने में विश्वास रखते हैं। वीर हनुमान का यह कार्यक्रम भगवान हनुमान की चिरकालिक कथा को समर्पित हमारी अनूठी आदरांजलि है, कुछ इस प्रकार से, जो पहले कभी नहीं देखा गया हो। इस ऐतिहासिक मंदिर की दीवारों पर यह म्यूजिक वीडियो का प्रदर्शन करके हम आध्यात्मिक और आधुनिक को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि इसके माध्यम से एक भावनात्मक और दर्शनात्मक रूप से शानदार अनुभव उपस्थित दर्शकों को दे सकें।
इस कार्यक्रम में हम विश्वास, भक्ति, और तकनीक की शक्ति को साथ लाते हुए हमारी पौराणिक कथाओं को बताने का एक नया माध्यम जनता के सामने लाए हैं। हम एक यादगार अनुभव प्रदान करने पर उत्साहित हैं, जिसने हमसे जुड़ने वाले लोगों की आत्मा को भक्ति भाव से भर दिया। बड़ी संख्या में दर्शक स्वास्तिक प्रॉडक्शंस और अयोध्या की जनता के साथ इस भव्य उत्सव का हिस्सा बने, जहां भक्ति और नवाचार मिलकर भगवान हनुमान की कथा को तकनीक और परम्परा के साथ जीवंत बनाकर प्रस्तुत किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement