Mickey Arthur to become Pakistans advisory team director, Morne Morkel bowling coach-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:56 pm
Location
Advertisement

मिकी आर्थर बनेंगे पाकिस्तान के सलाहकार टीम निदेशक, मोर्न मोर्कल गेंदबाजी कोच

khaskhabar.com : गुरुवार, 30 मार्च 2023 11:06 AM (IST)
मिकी आर्थर बनेंगे पाकिस्तान के सलाहकार टीम निदेशक, मोर्न मोर्कल गेंदबाजी कोच
नई दिल्ली | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूर्व प्रमुख कोच मिकी आर्थर को सहायक टीम निदेशक नियुक्त करेगा जबकि पूर्व फील्डिंग कोच ग्रांट ब्रेडबर्न पुरुष टीम के प्रमुख कोच बनेंगे। रिपोटरें में यह जानकारी दी गयी है।

पाकिस्तान के प्रमुख समाचारपत्र डॉन ने खबर दी है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्न मोर्कल के गेंदबाजी कोच बनने की उम्मीद है जबकि एंर्डयू पुटिक बल्लेबाजी कोच बनेंगे।

टीम के फिजियोथेरेपिस्ट क्लिफ डिकॉन और स्ट्रेंथ एन्ड कंडीशनिंग कोच ड्रिक्स साइमन अपने पद पर बने रहेंगे।

छह कोचिंग स्टाफ में से चार न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 अप्रैल से होने वाली घरेलू सफेद गेंद सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे। इस सीरीज में पांच टी20 और इतने ही वनडे होंगे।

पाकिस्तान ने आर्थर के मार्गदर्शन में 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वह अगले महीने कोचिंग स्टाफ को जानकारी देने के लिए पाकिस्तान का संक्षिप्त दौरा करेंगे और फिर डर्बीशायर के साथ अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए इंग्लैंड लौट जाएंगे। वह वनडे विश्व कप से पहले तैयारी शिविर में लौटेंगे।

हालांकि विदेशी कोचों के अनुबंध की अवधि को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement