Advertisement
भारत ने इंग्लैंड से दूसरा टी-20 मैच जीता, तिलक वर्मा बने हीरो

टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी चुनी, और इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 165 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 45 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि ब्राइडन कार्स ने 31 रनों का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाजों में अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-दो विकेट झटके।
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत लड़खड़ाती हुई रही। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाए, जिससे भारतीय बल्लेबाज दबाव में आ गए। लेकिन एक छोर पर तिलक वर्मा डटे रहे। उन्होंने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए 72 रनों की नाबाद पारी खेली।
आखिरी के ओवरों में रवि बिश्नोई ने तिलक वर्मा का साथ दिया और दोनों ने मिलकर चार गेंद शेष रहते ही मैच समाप्त कर दिया।
पहले टी-20 में जीत के बाद दूसरे मैच में भी भारत की जीत ने यह साबित कर दिया कि टीम शानदार फॉर्म में है। अब भारतीय टीम 2-0 से आगे है और सिरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है।
तीसरा और आखिरी टी-20 मैच देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं, जहां भारत सिरीज को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
