Advertisement
उज्बेकिस्तान किकबॉक्सिंग विश्व कप 2025 में भारत का उत्कृष्ट प्रदर्शन

प्रियंका ने कहा कि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए और भी कड़ी मेहनत करेंगी और उसमें भी गोल्ड मेडल जीतकर भारत की झोली में डालेंगी। उन्होंने अपने कोच का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने हमें अच्छे तरीके से गाइड किया था जिस कारण वह उम्मीद लेकर गए थे और वह उम्मीद पर खरे उतरे हैं। प्रियंका ने कहा कि उज्बेकिस्तान और तुर्की के प्लेयर के साथ मुकाबला काफी टफ रहा है।
पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल मनप्रीत कौर ने कहा कि उनका यह पहला कंपटीशन था और उन्होंने इस कंपटीशन में बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि वह इस कंपटीशन में बिल्कुल भी नर्वस नहीं हुई हैं और उनकी मां का सपना जो साकार हुआ है कि उनकी मां उन्हें टीवी पर देखना चाहती थीं। मनप्रीत कौर ने कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अब वह आगे से कड़ी मेहनत करेंगी और भारत को गोल्ड जिताकर झोली में डालेंगी।
मनप्रीत ने आगे कहा कि पोलैंड की टीम और उज्बेकिस्तान की लोकल प्लेयर होने के कारण यह कंपटीशन काफी टफ रहा है, लेकिन कोच की अच्छी ट्रेनिंग के कारण वह ब्रॉन्ज मेडल जीत पाई है।
दोनों महिला खिलाड़ियों के कोच इंस्पेक्टर खेमचंद ने कहा कि उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है कि उनकी खिलाड़ियों ने भारत देश का नाम रोशन किया है और एक ने गोल्ड और दूसरे ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उन्होंने कहा कि देश के साथ उन्होंने पंजाब पुलिस का भी नाम रोशन किया है और आगे भी उम्मीद है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऐसे ही अपना खेल प्रदर्शन कर भारत की झोली में गोल्ड मेडल डालेंगे।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features


