India outstanding performance at the Uzbekistan Kickboxing World Cup 2025-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 13, 2025 11:02 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

उज्बेकिस्तान किकबॉक्सिंग विश्व कप 2025 में भारत का उत्कृष्ट प्रदर्शन

khaskhabar.com: मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 08:30 AM (IST)
उज्बेकिस्तान किकबॉक्सिंग विश्व कप 2025 में भारत का उत्कृष्ट प्रदर्शन
जालंधर,। भारत की प्रियंका ठाकुर ने उज्बेकिस्तान किकबॉक्सिंग विश्व कप 2025 के फाइनल में उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी को 3-0 से हराकर सीनियर लो किक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। मनप्रीत कौर ने फुल कॉन्टैक्ट में कांस्य पदक जीता। पंजाब के जालंधर के पीएपी में दोनों खिलाड़ी पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। टीम का मार्गदर्शन इंस्पेक्टर खेम ​​चंद और अंकुश घारू ने किया। प्रियंका ठाकुर और मनप्रीत कौर ने अपने कोच को लेकर कहा कि उनकी अच्छी ट्रेनिंग की बदौलत वह मेडल जीत पाई हैं। प्रियंका ने कहा कि यह कंपटीशन काफी टफ था, लेकिन उन्होंने पूर्ण प्रयास किया और गोल्ड मेडल जीत पाईं। एक तरह से उन्होंने दिवाली पर भारत को गोल्ड मेडल जीतकर तोहफा दिया है।
प्रियंका ने कहा कि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए और भी कड़ी मेहनत करेंगी और उसमें भी गोल्ड मेडल जीतकर भारत की झोली में डालेंगी। उन्होंने अपने कोच का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने हमें अच्छे तरीके से गाइड किया था जिस कारण वह उम्मीद लेकर गए थे और वह उम्मीद पर खरे उतरे हैं। प्रियंका ने कहा कि उज्बेकिस्तान और तुर्की के प्लेयर के साथ मुकाबला काफी टफ रहा है।
पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल मनप्रीत कौर ने कहा कि उनका यह पहला कंपटीशन था और उन्होंने इस कंपटीशन में बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि वह इस कंपटीशन में बिल्कुल भी नर्वस नहीं हुई हैं और उनकी मां का सपना जो साकार हुआ है कि उनकी मां उन्हें टीवी पर देखना चाहती थीं। मनप्रीत कौर ने कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अब वह आगे से कड़ी मेहनत करेंगी और भारत को गोल्ड जिताकर झोली में डालेंगी।
मनप्रीत ने आगे कहा कि पोलैंड की टीम और उज्बेकिस्तान की लोकल प्लेयर होने के कारण यह कंपटीशन काफी टफ रहा है, लेकिन कोच की अच्छी ट्रेनिंग के कारण वह ब्रॉन्ज मेडल जीत पाई है।
दोनों महिला खिलाड़ियों के कोच इंस्पेक्टर खेमचंद ने कहा कि उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है कि उनकी खिलाड़ियों ने भारत देश का नाम रोशन किया है और एक ने गोल्ड और दूसरे ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उन्होंने कहा कि देश के साथ उन्होंने पंजाब पुलिस का भी नाम रोशन किया है और आगे भी उम्मीद है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऐसे ही अपना खेल प्रदर्शन कर भारत की झोली में गोल्ड मेडल डालेंगे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement