Brian Lara have record of highest score in one test inning as a captain, see top 6-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:39 pm
Location
Advertisement

इंडीज के स्टार बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम है यह स्पेशल रिकॉर्ड

khaskhabar.com : गुरुवार, 26 जुलाई 2018 4:37 PM (IST)
इंडीज के स्टार बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम है यह स्पेशल रिकॉर्ड
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा करीब 17 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय रहे। वर्ष 1990 में डेब्यू करने वाले लारा ने वर्ष 2007 में अंतिम मैच खेला था। 49 वर्षीय लारा ने 131 टेस्ट में 52.88 के औसत से 11953 रन बनाए। उनके खाते में 48 अर्धशतक और 34 शतक हैं।

इसके अलावा लारा ने 299 वनडे भी खेले, जिनमें उनके 10405 रन रहे। लारा आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे और गेंदबाजों पर कड़ा प्रहार करते थे। आज हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं, उसमें लारा अव्वल हैं। लारा के नाम बतौर कप्तान टेस्ट की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर करने का रिकॉर्ड है। लारा ने सेंट जोंस मैदान पर 10 अप्रैल 2004 को शुरू हुए टेस्ट की एक पारी में नाबाद 400 रन की पारी खेली।

लारा ने 582 गेंदों पर 43 चौके और 4 छक्के उड़ाए। यह टेस्ट ड्रॉ रहा। वेस्टइंडीज ने पहली पारी पांच विकेट पर 751 रन बनाकर घोषित कर दी। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 285 रन पर ढेर हो गई। फॉलोऑन खेलते हुए इंग्लैंड ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 422 रन बनाए।

अब हम देखेंगे बतौर कप्तान टेस्ट की एक पारी में बनाए गए 5 और सबसे बड़े स्कोर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement