All India Senior National Carrom Championship starts today, Rajasthan teams leave-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 24, 2025 3:27 am
Location

आल इंडिया सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप आज से, राजस्थान की टीमें रवाना

khaskhabar.com: सोमवार, 17 मार्च 2025 08:10 AM (IST)
आल इंडिया सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप आज से, राजस्थान की टीमें रवाना
जयपुर। ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के तत्वावधान में 52वीं आल इंडिया सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप, 2024-25 दिनांक 17 मार्च, 2025 से 21 मार्च, 2025 तक नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में खेली जाएगी। इस चैंपियनशिप में राजस्थान की पुरुष एवं महिला टीमें भाग लेंगी।

राजस्थान कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज खत्री ने बताया कि पुरुष टीम में शाहरुख खान, नावेद खान, मकसूद कामरी,फजल अहमद, इम्तियाज हुसैन, गौतम पंवार मैनेजर पवन कुमार सेठी तथा महिला टीम में रजिया खान, शाइनी बागड़ी, सीमा चौहान, प्रिया चौधरी, अनीता बागड़ी, विजय लक्ष्मी चौहान एवं मैनेजर गणेश नारायण होंगे। प्रतियोगिता में टीम इवेंट एवं सिंगल्स चैंपियनशिप की स्पर्धाएं खेली जाएंगी। ये दोनों टीमें दिनांक 16 मार्च,2025 को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई। - खासखबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement