Youth of Rajasthan will also get 75 percent reservation in private jobs: Dushyant Chautala-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 30, 2023 2:30 pm
Location
Advertisement

राजस्थान के युवाओं को भी निजी नौकरियों में मिलेगा 75 फीसदी आरक्षण : दुष्यंत चौटाला

khaskhabar.com : सोमवार, 18 सितम्बर 2023 6:55 PM (IST)
राजस्थान के युवाओं को भी निजी नौकरियों में मिलेगा 75 फीसदी आरक्षण : दुष्यंत चौटाला
अलवर। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा अगर राजस्थान की जनता हमें इसी प्रकार आशीर्वाद देती रही तो भविष्य में राजस्थान में लगने वाली फैक्ट्रियों और अन्य निजी संस्थानों की नौकरियों में राजस्थान के युवाओं को हरियाणा की भांति 75 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
डिप्टी सीएम सोमवार को राजस्थान प्रदेश के अलवर जि़ले के करमपुरा गांव में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के राजस्थान के प्रति प्यार -प्रेम और स्नेह को देखते हुए इस बार 25 सितम्बर को उनकी जयंती सीकर में किसान विजय सम्मान दिवस के रूप में मनाई जा रही है।
दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीणों को किसान विजय सम्मान दिवस के अवसर पर रैली में पहुँचने का न्यौता देते हुए कहा कि इस रैली के माध्यम से प्रदेश के लाखों लोग चौधरी देवीलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनको नमन करेंगे। उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरते हुए कहा कि इस रैली के बाद राजस्थान की गुलाबी-गैंग सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी।
उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कारनामों को गिनवाते हुए कहा कि यहां की जनता इतनी परेशान हो गई है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस के वर्तमान मंत्री और विधायकों में से एक भी चुनाव जीत कर विधानसभा नहीं पहुँच पाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहाकि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति इस कदर खराब हो चुकी है कि आम जनमानस स्वयं को पूरी तरह से असुरिक्षत महसूस कर रहा है। बहू बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सबको पता है इस कांग्रेस सरकार के काले कारनामे लाल डायरी में बंद हैं और अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस की कारगुजारियों का ब्याज समेत हिसाब चुकता करेगी। उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार साल में गहलोत सरकार ने शासन व प्रशासन का जो बेड़ा गर्क किया है वह सब आपको पता है। नौकरियों में भेदभाव किया जा रहा है और पेपरलीक के मामले में राजस्थान की कंट्रोवर्सी पूरे देश में चर्चा बनी हुई है। हालांकि सीकर आज शिक्षा का हब बना हुआ है लेकिन पेपर लीक करने वाली सरकार द्वारा संरक्षित-गैंग पढाई करने वालों के सपने चकनाचूर कर रही है।
दुष्यंत चौटाला ने माइनिंग विभाग में फैले भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान सरकार पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध माइनिंग का कारोबार करने वालों को संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने राजस्थान के लोगों से अपील की कि वे जजपा का मजबूती से साथ दें तो यहां भी हरियाणा के भांति राजस्थान की धरती पर लगी प्राइवेट फैक्ट्रियों में राजस्थान के युवाओं को नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण और महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी।
उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की फसल खराब होने पर दिए जाने वाला मुआवजा, सब्जियों के लिए भावांतर भरपाई और बुढ़ापा पेंशन 2750 रुपए देने जैसी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि राजस्थान में भी सत्ता में आए तो ये सब सुविधाएं यहां भी लागू की जाएंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement