Youth arrested for insulting national anthem in Meerut-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 8:20 am
Location
Advertisement

मेरठ में राष्ट्रगान के अपमान के आरोप में युवक गिरफ्तार

khaskhabar.com : रविवार, 29 जनवरी 2023 10:41 AM (IST)
मेरठ में राष्ट्रगान के अपमान के आरोप में युवक गिरफ्तार
मेरठ, । उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रेलवे रोड पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की जांच के बाद राष्टगान के अपमान के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अदनान के रूप में हुई, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें लड़कों का एक ग्रुप राष्टगान का अपमान करता नजर आ रहा है। लड़के छत पर साउंड सिस्टम लगाकर राष्ट्रगान को सलामी देते हुए शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में नजर आ रहे हैं। कुछ सेकंड सलामी देने के बाद युवक अपनी जैकेट पकड़कर राष्ट्रगान के बीच में ही डांस करते नजर आ रहे हैं।

यह वीडियो गणतंत्र दिवस पर बनाया गया था और शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक चंद्र यादव ने रविवार को कहा, हमने मामले की जांच कर वीडियो के आधार पर एक आरोपी की पहचान करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एएसपी ने कहा कि हमने तीन आरोपियों के खिलाफ रेलवे रोड थाने में राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement