Woman arrested for home delivery of liquor in Bihars Motihari-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 24, 2025 3:38 pm
Location

बिहार के मोतिहारी में शराब की होम डिलीवरी करने वाली महिला गिरफ्तार

khaskhabar.com: बुधवार, 17 मई 2023 10:22 AM (IST)
बिहार के मोतिहारी में शराब की होम डिलीवरी करने वाली महिला गिरफ्तार
पटना। शराब की होम डिलीवरी करने वाली एक महिला को मंगलवार को बिहार के मोतिहारी से गिरफ्तार किया गया, जो इलाके में शराब की होम डिलीवरी करती थी और उसे शराब वाली हसीना के नाम से जाना जाता था। आरोपी महिला की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के साहेबगंज निवासी 25 वर्षीय रानी देवी के रूप में हुई है और पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी।


वह पूर्वी चंपारण और पड़ोसी जिले मुजफ्फरपुर में भी शराब की होम डिलीवरी का काम करती थी।

पुलिस ने बताया कि रानी देवी अपने तयशुदा ग्राहकों के फोन पर ऑर्डर मिलने के बाद अपने दोपहिया वाहन से शराब पहुंचाती थी।

मोतिहारी पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, हम उसके संपर्क में रहने वाले ग्राहकों की पहचान करने के लिए उसके फोन कॉल को स्कैन कर रहे हैं। हमें एक गुप्त सूचना मिली थी कि वह शराब की होम डिलीवरी के लिए जा रही है। हमने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी के दौरान हमने उसके घर से 50 लीटर आईएमएफएल भी जब्त किया है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement