17-20 नवंबर तक बंद रहेगी यूपी-नेपाल सीमा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, "नेपाल सरकार ने 17 से 20 नवंबर तक भारत के साथ लगती सीमाओं को बंद करने का फैसला किया था। इस अवधि के दौरान आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। नेपाल ने बहराइच और श्रावस्ती जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों से बंद अवधि के दौरान उनसे सहयोग की अपील की है। अधिकारियों ने यह भी चर्चा की कि कैसे सीमा के माध्यम से नशीले पदार्थों, वन्यजीवों और मानव तस्करी की तस्करी को रोका जाए। "
जिलाधिकारी श्रावस्ती नेहा प्रकाश ने भी सीमा पर तैनात अधिकारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
महराजगंज जिले की सुनौली की सीमा भी सील रहेगी।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बहराइच
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
