नशा तस्करी करने के दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एटीएस प्रभारी एसआई बलवान सिंह की अगुवाई में सबइंस्पैक्टर बलजीत सिंह की टीम अपराधी तत्वों की धरपकड़ के लिए गश्त करते हुए दोपहर करीब 3 बजे चीका चौंक चीका मौजूद थी। सहयोगी सुत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि पीर वाली गली गुहला निवासी ईंद्रजीत उर्फ विक्की तथा डेरा बाजीगर सुल्तानियां निवासी सुब्बा आपस में दोस्त है, तथा काफी समय से दोनां अफीम व चुरापोस्त बेचते थे। दोनों के खिलाफ नशा बेचने के कई-कई मामले दर्ज हो चुके है, जो अदालत से सजायाब भी हो चुके है, तथ अदालत से जमानत हासिल करने उपरांत दोनों ने पंजाब से चिट्टा लाकर बेचने का धंधा शुरु कर दिया।
पुलिस द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए माल के नजदीक पेहवा रोड़ चीका पहुंचकर सरकारी गाड़ी को आड में छिपाते हुए गोपनीय तरीके से निगरानी शुरु की गई। कुछ देर बाद चीका चौंक की तरफ से प्लसर बाईक पर आए दो युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास, जिन्हें सतर्क पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया। पूछताछ दौरान उनकी पहचान ईद्रजीत व सुब्बा उपरोक्त के रुप में हुई। मौका पर डीएसपी गुहला प्रमोद कुमार को बुलाकर जब नियम अनुसार कार्रवाई तहत दोनों की तलाशी ली गई तो आरोपी ईंद्रजीत की पैंट जेब से प्लास्टिक पन्नी में 8 ग्राम 150 मिलीग्राम चिट्टा तथा दूसरी जेब से एक सैमसंग मोबाईल फाने व 3580 रुपए नकदी तथा आरोपी सुब्बा के कब्जा से एक मोबाईल फोन व 350 रुपए नकदी मिली। पूछताछ दौरान आरोपियों द्वारा यह चिट्टा वे पंजाब के मोगा से 20 हजार रुपए में खरीदकर लाना कबूला गया। थाना चीका में मामला दर्ज कर दोनों आरोपी एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिए गये।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
कैथल
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
