Two vicious accused arrested for smuggling drug addiction-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 2, 2023 4:28 pm
Location
Advertisement

नशा तस्करी करने के दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : बुधवार, 20 मार्च 2019 6:30 PM (IST)
नशा तस्करी करने के दो शातिर आरोपी गिरफ्तार
कैथल। एंटी स्मगलिंग टीम द्वारा शाम के समय पेहवा रोड़ चीका से नशा तस्करी करने के आदतन दो शातिर आरोपी गिरफ्तार किए गये है, जिनके कब्जा से करीब 40 हजार रुपए मूल्य की 8.150 ग्राम हेरोईन (चिट्टा), दो सैमंसग मोबाईल फोन, 3930 रुपए नकदी तथा तस्करी में प्रयुक्त पल्सर बाईक बरामद कर पुलिस कब्जा में ली गई है। दोनों तस्करों द्वारा यह नशा चीका क्षेत्र में बेचने के लिए पंजाब के मोगा से 20 हजार रुपए में खरीदना कबूला गया है। दोनों कुख्यात तस्करों के खिलाफ इससे पुर्व पंजाब व हरियाणा में नशा तस्करी के 5 मामले दर्ज हो चुके है, जिनमें से न्यायालय द्वारा 3 मामलों में दोषियों को सजायाब किया जा चुका है। 20 मार्च को दोनों आरोपी न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गये।

पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एटीएस प्रभारी एसआई बलवान सिंह की अगुवाई में सबइंस्पैक्टर बलजीत सिंह की टीम अपराधी तत्वों की धरपकड़ के लिए गश्त करते हुए दोपहर करीब 3 बजे चीका चौंक चीका मौजूद थी। सहयोगी सुत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि पीर वाली गली गुहला निवासी ईंद्रजीत उर्फ विक्की तथा डेरा बाजीगर सुल्तानियां निवासी सुब्बा आपस में दोस्त है, तथा काफी समय से दोनां अफीम व चुरापोस्त बेचते थे। दोनों के खिलाफ नशा बेचने के कई-कई मामले दर्ज हो चुके है, जो अदालत से सजायाब भी हो चुके है, तथ अदालत से जमानत हासिल करने उपरांत दोनों ने पंजाब से चिट्टा लाकर बेचने का धंधा शुरु कर दिया।

पुलिस द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए माल के नजदीक पेहवा रोड़ चीका पहुंचकर सरकारी गाड़ी को आड में छिपाते हुए गोपनीय तरीके से निगरानी शुरु की गई। कुछ देर बाद चीका चौंक की तरफ से प्लसर बाईक पर आए दो युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास, जिन्हें सतर्क पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया। पूछताछ दौरान उनकी पहचान ईद्रजीत व सुब्बा उपरोक्त के रुप में हुई। मौका पर डीएसपी गुहला प्रमोद कुमार को बुलाकर जब नियम अनुसार कार्रवाई तहत दोनों की तलाशी ली गई तो आरोपी ईंद्रजीत की पैंट जेब से प्लास्टिक पन्नी में 8 ग्राम 150 मिलीग्राम चिट्टा तथा दूसरी जेब से एक सैमसंग मोबाईल फाने व 3580 रुपए नकदी तथा आरोपी सुब्बा के कब्जा से एक मोबाईल फोन व 350 रुपए नकदी मिली। पूछताछ दौरान आरोपियों द्वारा यह चिट्टा वे पंजाब के मोगा से 20 हजार रुपए में खरीदकर लाना कबूला गया। थाना चीका में मामला दर्ज कर दोनों आरोपी एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिए गये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement