There is no interference of the state government in the recruitment process of HPSC: Chief Minister-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:58 pm
Location
Advertisement

एचपीएससी की भर्ती प्रक्रिया में राज्य सरकार की कोई दखलंदाजी नहींः मुख्यमंत्री

khaskhabar.com : सोमवार, 20 मार्च 2023 1:20 PM (IST)
एचपीएससी की भर्ती प्रक्रिया में राज्य सरकार की कोई दखलंदाजी नहींः मुख्यमंत्री
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहाकि हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) स्वायत्तशासी संस्था है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भर्ती करने की प्रक्रिया संस्था अपने स्तर पर ही तय करती है, इसमें सरकार किसी प्रकार का दखल नहीं करती है। मुख्यमंत्री हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्न काल के दौरान बोल रहे थे।
मनोहरलाल ने कहा कि यदि एचपीएससी की ओर से भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार की पारदर्शिता से संबंधित कोई बात आती है तो राज्य सरकार एचपीएससी को आदेश दे सकती है। परंतु भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सरकार किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं कर सकती है।
उन्होंने कहाकि किस पद की भर्ती के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप (ओएमआर आधारित) या सब्जेक्टिव टाइप परीक्षा लेनी है, यह एचपीएससी का अपना निर्णय होता है। आयोग हर पद के लिए पाठयक्रम जारी करता है और उसी अनुसार परीक्षा लेता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement