The trial of the youth sentenced to death in Indonesia will resume from 26th: Dhaliwal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 28, 2023 7:43 pm
Location
Advertisement

इंडोनेशिया में फांसी की सज़ा प्राप्त नौजवानों केस की सुनवाई 26 से फिर शुरू होगीः धालीवाल

khaskhabar.com : मंगलवार, 06 जून 2023 7:07 PM (IST)
इंडोनेशिया में फांसी की सज़ा प्राप्त नौजवानों केस की सुनवाई 26 से फिर शुरू होगीः धालीवाल
चंडीगढ़। एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कैनेडा से जबरन वतन वापसी का सामना कर रहे 700 के करीब विद्यार्थियों का मसला हल करने के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर को एक पत्र लिखा है।
कबिलेगौर है कि किसी ठग ट्रैवल एजेंट के द्वारा भेजे गए यह विद्यार्थी कैनेडा के गलत कॉलेजों में फंसे हुए हैं। उनकी वतन वापसी रोकने के लिए इन विद्यार्थियों को कैनेडा सरकार से वर्क पर्मिट दिलाने के लिए धालीवाल ने केंद्र सरकार से तुरंत कार्रवाई करने की माँग की है।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय विदेश मंत्री को लिखे पत्र में मैंने उनसे मिलने के लिए समय की माँग भी की है। जिससे सारा मामला निजी तौर पर केंद्र सरकार के ध्यान में लाया जा सके। कुलदीप सिंह धालीवाल ने यह भी माँग की है कि ठग ट्रैवल एजेंट जो पंजाब से बाहर का निवासी है, को सख़्त सजा दिलाने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह पंजाब सरकार का साथ दे।
धालीवाल ने कहा कि मानवीय तस्करी संबंधी ऐसी घटनाएं न घटें, इसलिए देश के कानून सख़्त होने चाहिए। उन्होंने पंजाब निवासियों से अपील की है कि वे किसी देश में जाने से पहले या विद्यार्थियों को भेजने से पहले सबंधित कॉलेज के विवरण और ट्रैवल एजेंट (यदि किसी एजेंट के द्वारा जा रहे हो) का रिकार्ड ज़रूर चैक करें।
धालीवाल ने यह भी बताया कि इंडोनेशिया में फांसी की सज़ा प्राप्त नौजवानों का केस 26 जून से फिर शुरू हो रहा है और उम्मीद है कि इस केस में से दोनों नौजवान बरी होंगे। उन्होंने बताया कि भारत के विदेश मंत्रालय ने इस सम्बन्धी सूचना बीते दिनों हमारे साथ सांझा की थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement