The one who is connected to God is the ultimate Bhagwat: Pushkar Das Maharaj-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 12, 2025 8:12 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

जो परमात्मा से जुड़े वही परम भागवत : पुष्कर दास महाराज

khaskhabar.com: बुधवार, 18 जून 2025 5:49 PM (IST)
जो परमात्मा से जुड़े वही परम भागवत : पुष्कर दास महाराज
टोंक। जिले के निवाई शहर में झूलेलाल धर्मशाला (मैरिज हाल) सिंधी कॉलोनी में पुष्कर दास महाराज के द्वारा चल रही संगीतमय भागवत कथा में तीसरे दिन कहा कि ऋषि मुनियों ने भूखे,प्यासे बड़े संघर्ष के साथ ग्रंथों की रचना की l हमारे घर में रामायण,भागवत,गीता आदि ग्रन्थ होने चाहिए l जो हरि से जुड़े वो तर गए जो मोह,माया के नशे में रहे वो तो डूबे ही l संतों ने डोर डाली हे पकड़ना तो हमें है l परमात्मा के लिए एक कदम हम बढ़ाएंगे तो एक कदम वो भी बढ़ाएगा l भक्त वही जो परमात्मा से जुड़ा रहे l कथा सुनने से मन का मेल साफ होता हे l भागवत की कथा में इतने ऋषि मुनि महात्मा थे परंतु शुकदेव जी सिर्फ राजा परीक्षित के लिए आए l क्यों की कल्याण सिर्फ परीक्षित का करना था l आज के समय में बेटा,बेटियों पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत हे l माता पिता में संस्कार होंगे तो बच्चों को दे पाएंगे l महाराज ने कहा सभी घरों में अपने बड़ों का आदर करे l पत्नी पति को झुके,बच्चे माता - पिता बड़ों को नित्य प्रणाम करे l बहु सास को प्रणाम करे l आदर,सम्मान करने पर ही हमारे घर के संस्कार बदलेंगे और हम सुखी रहेंगे l वरना कितनी भी कथा सुने जीवन में कोई असर आने वाला नहीं l आगे कहा कि भागवत अठारह हजार श्लोक का ग्रंथ हे व्यास जी ने इस ग्रंथ को अपने बेटे शुकदेव जी को सौंपा l शुकदेव जी राजा परीक्षित का उद्धार करने के लिए शुकताल में आए और 7 दिन भागवत की कथा सुनाई और कहा राजा आपका संसार में जहा जहा मन अटका हे वहा से मन को निकालो और एकाग्र करो तभी कथा समझ आएगी और जीवन का कल्याण होगा l आगे कहा हर इंसान दुनिया में जन्म लेकर आता है तो मा के गर्भ में उल्टा ही होता है यही भागवत का उत्तानपाद है l उत्तानपाद की दो रानी होती है सुरुचि और सुनीति l सत्संग में बैठे वही सुनीति है l सांसारिक सुख सुविधा में जो होता है उसे सुरुचि कहते हे l जो सुनीति (ज्ञान) के आधीन होता है उसे शाश्वत सुख (ध्रुव) मिलता है l 5 साल का बालक भक्ति करने जाता है रास्ते में नारद जी मिलते हे नारद जी बालक को मंत्र दीक्षा देते हे ॐ नमो भगवते वासुदेवाय और इसी मंत्र को ध्रुव जी जाप करते हे और उन्हें जंगल में भगवान विष्णु दर्शन देते हे l अंत में सभी भक्तों ने सामूहिक आरती की l


राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश शुरू, अंतिम तिथि 20 जून

टोंक। राजकीय महाविद्यालय टोंक में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया हो गई है। प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 04 जून से प्रारम्भ है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 जून तक महाविद्यालय द्वारा आवेदन पत्रो के ऑनलाईन सत्यापन की अंतिम तिथि 21 जून, अंतिम वरीयता सूची व प्रतिक्षा सूची का प्रकाशन 23 जून, अभ्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 26 जून, प्रवेशित विद्यार्थियों कि प्रथत सूची का प्रकाशन करने की अंतिम तिथि 28 जून है। राजकीय महाविद्यालय टोंक के प्राचार्य प्रो. लोकेश कुमार शर्मा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय में नया कोर्स बीबीए में भी प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। यह कोर्स व्यापार और व्यवसाय प्रबंधन में शिक्षा प्रदान करता है जिससे छात्रों में व्यवसाय, नेतृत्व, उधमशीलता कौशल और प्रबंधन कौशल का विकास होता है एवं संचार और व्यवसायिक निर्णय लेने की क्षमता में सुधार तथा विभिन्न उधोगों में नौकरी के अवसर प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त प्रथम वर्ष में सभी संकाय बीए, बीएससी, बीकॉम में एक नया ऐछिक विषय कम्प्यूटर सांईस भी प्रारम्भ किया गया है। कम्प्यूटर सांईस एक ऐसा विषय है जो छात्रों को सॉफ्टवेयर डवलपमेन्ट, डाटा आनालाईसिंस, आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस और अन्य उभरती हुई टेक्नोलोजी के बारे में जानकारी प्रदान करता है। अत: इच्छुक छात्र-छात्राएं एक ऐछिक विषय के रूप में कम्प्युटर सांईस का चयन कर सकतें है। इन सभी में प्रवेश प्रक्रिया 04 जून से प्रारम्भ हो चुकी है। प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राऐं ऑनलाईन आवेदन पत्र भरें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement