The nursing in-charge was removed after a faulty bell was found in the crèche, the collector ordered an inquiry-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 11, 2025 3:12 am
khaskhabar
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

पालना गृह में घंटी खराब मिलने पर नर्सिंग प्रभारी हटाई गई, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

khaskhabar.com: शुक्रवार, 27 जून 2025 2:19 PM (IST)
पालना गृह में घंटी खराब मिलने पर नर्सिंग प्रभारी हटाई गई, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बुधवार रात अचानक टाउन स्थित जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया, जिसमें एक बड़ी लापरवाही सामने आई। रात करीब 9:30 बजे जब कलेक्टर पालना गृह पहुंचे, तो वहां स्थापित सुरक्षा घंटी खराब मिली। इसे गंभीर चूक मानते हुए कलेक्टर ने मौके पर ही तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस लापरवाही के बाद, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकर लाल सोनी ने तुरंत एक तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। इस समिति में डॉ. अशोक कुमार खाती, डॉ. ओ.पी. सोलंकी और डॉ. विजय शर्मा शामिल हैं, जिन्हें तीन दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।
लापरवाही के लिए नर्सिंग प्रभारी बरजिन्द्र कौर को जिम्मेदार ठहराते हुए, उन्हें गुरुवार को ही तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है। अगले आदेश तक उन्हें नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय में ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने स्पष्ट किया कि पालना गृह जैसी संवेदनशील व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि अस्पताल में जनहित और नवजात सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement
Aries

आज का दिन आपके लिए कड़ी मेहनत और समर्पण का रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी नेतृत्व क्षमता और निर्णय लेने की शक्ति की सराहना होगी। आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने Read More...