Tejashwi Yadav will do in 20 months what Nitish Kumar could not do in 20 years: Prem Chand Gupta-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 6:56 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

20 महीनों में तेजस्वी यादव वह करेंगे, जो नीतीश 20 साल में नहीं कर पाए: प्रेम चंद गुप्ता

khaskhabar.com: शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 1:39 PM (IST)
20 महीनों में तेजस्वी यादव वह करेंगे, जो नीतीश 20 साल में नहीं कर पाए: प्रेम चंद गुप्ता
पटना । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता प्रेम चंद गुप्ता ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव बिहार में 20 महीनों में वह काम करेंगे, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 साल में नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव की 'हर घर सरकारी नौकरी' की घोषणा पर अमल होगा। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जो आज तक किसी पार्टी ने नहीं किया, वह तेजस्वी यादव करेंगे। पार्टी ने इस मामले का बहुत ही वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन किया है। 20 महीनों में तेजस्वी यादव वह कर दिखाएंगे, जो नीतीश कुमार 20 साल में नहीं कर सके। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर पलटवार करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनके बयान की कोई विश्वसनीयता नहीं है। सुबह कुछ बोलते हैं, रात को कुछ और। वे भाजपा के साथ सौदेबाजी कर रहे हैं।
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर राजद नेता ने कहा कि इस पर फैसला जल्द होगा। प्रेम चंद गुप्ता ने यह भी दावा किया कि बिहार में तेजस्वी यादव से बड़ा कोई चेहरा नहीं है। इसीलिए, किसी को कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। मुकेश सहनी के बयान पर उन्होंने कहा कि उसका जवाब उचित समय पर दिया जाएगा।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। दो चरणों में होने वाले इस चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को घोषित होगा।
चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया जा रहा है।
तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर हर परिवार में नौकरी पहुंचाने का काम करेंगे।
डबल इंजन की सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 20 साल में एनडीए ने हर घर में असुरक्षा और बेरोजगारी का खौफ दिया, अब हम हर घर को जॉब देंगे। उन्होंने कहा कि वे 20 दिन के अंदर अधिनियम बनाकर 20 महीने में हर परिवार में नौकरी पहुंचाने का काम करेंगे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement