Students of Niwai city selected in NEET, happy atmosphere in the area-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 16, 2025 5:00 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

निवाई शहर के छात्रों का नीट में हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी का माहौल

khaskhabar.com: गुरुवार, 19 जून 2025 7:38 PM (IST)
निवाई शहर के छात्रों का नीट में हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी का माहौल
टोंक। निवाई तहसील के विद्यालयों के छात्रों के अथक प्रयासों से नीट परीक्षा 2025 में चयन होने से क्षेत्र में खुशी का माहोल है। ग्राम पंचायत पलेई निवासी मोहित चौधरी ने नीट में आल इंडिया लेवल पर 956 वीं रैंक हासिल की है।


मोहित के पिता भवानीशंकर जाट एक किसान हैं। मोहित ने 720 में से 586 अंक अर्जित किए हैं। इसी प्रकार गांव बाढ़ छौरियां निवासी नीरज मीणा पुत्र बाबूलाल का नीट में चयन हुआ है। छात्र के चाचा रामनारायण मीणा ग्राम पंचायत कनिष्ठ सहायक ने बताया कि उनके भतीजे नीरज ने प्रथम प्रयास में एसटी केटेगरी में 480 अंकों से 515 रैंक प्राप्त करके नीट में सफलता हासिल की है।


नीरज मीणा ने बताया कि उनके दादा-दादी व माता-पिता का सपना था कि उनका पुत्र डॉक्टर बनकर समाज सेवा का कार्य करें, जो सपना 2025 में साकार हो गया। इसी प्रकार पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत दो छात्रों का नीट में चयन हुआ है। प्राचार्य देवेंद्रपालसिंह चौधरी ने बताया कि छात्र भागचंद सैनी पुत्र रामलाल सैनी, जो कि कक्षा 6 से ही अपने नाना रामलाल सैनी निवासी कीर कॉलोनी निवाई के पास रहता है, जिसने 21450 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है।


इसी दूसरा छात्र विजय बैरवा पुत्र गिरीराज बैरवा निवासी त्रिलोकपुरा ने 29385 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है। इसी प्रकार गांव हथोना निवासी धर्मेन्द्र सैनी पुत्र गौरीलाल सैनी का नीट में चयन हुआ है। छात्र धर्मेन्द्र सैनी ने बताया कि उन्होंने लगातार दूसरे प्रयास में 563 अंकों से 7274 रैंक प्राप्त करके नीट में सफलता हासिल की है। ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि नीट में चयनित छात्रों ने अपने गांव, विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है। इस सफलता से निवाई क्षेत्र के गांवों में खुशी का माहौल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement