Son killed his father by hitting him with a stick, accused arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 25, 2025 12:06 pm
Location

पुत्र ने की लट्ठ से मारकर पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com: सोमवार, 27 मार्च 2023 8:30 PM (IST)
पुत्र ने की लट्ठ से मारकर पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पारसोली गांव में हत्या के मामले का खुलासा कर आरोपी को 12 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। पुत्र ने ही पिता को लट्ठ से मारमार कर किया था घायल, उपचार के दौरान हुई पिता की मौत। जमीन का हिस्सा करने की बात को लेकर की मारपीट।

दर्ज़ प्रकरण के अनुसार सोमवार को पारसोली थाना बड़ीसादडी निवासी दिनेश पुत्र नारायणलाल मीणा ने सीएचसी बडीसादडी पर अपनी एक लिखित रिपोर्ट में बताया कि मेरे पिताजी के पांच बीघा जमीन है। जिसका मेरा भाई कन्हैयालाल आये दिन हिस्सा मांगकर मेरे पिताजी को आये दिन धमकी देता रहता था कि तेरे को तो लट्ठ से मारकर ही रहूंगा। रविवार को करीब रात्रि 09 -10 बजे के लगभग मेरी माताजी ने फोन पर बताया कि कन्हैयालाल ने तुम्हारे पिता नारायणलाल के सोते हुए के पीछे से आकर लट्ठ से मारपीट कर घायल कर दिया है, जिनको बड़ीसादड़ी चिकित्सालय लेकर आये जहां पर डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
दिनेश मीणा की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी बड़ीसादड़ी कैलाशचन्द्र सोनी (पु.नि) ने किया। कैलाश चन्द सोनी पुनि के निर्देशन में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण हाजा मे आरोपी कन्हैयालाल की तलाश करने हेतु संदिग्ध स्थानो पर जगह-जगह दबिश दे तलाश कर आरोपी पारसोली थाना बड़ीसादड़ी निवासी 30 वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र नारायणलाल मीणा को डिटेन कर मामले मे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से मामले मे अनुसंधान जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement