khaskhabar.com: बुधवार, 17 अगस्त 2016 11:11 AM (IST)
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ से तीन किमी दूर स्थित गांव अमलावद में मंगलवार शाम करीब 6 बजे एक व्यक्ति दो गाय व दो बछड़ों को पैदल प्रतापगढ़ से अमलावद होकर पिपलिया मंडी की ओर ले जा रहा था। शिवसेना के ग्राम अध्यक्ष विनोद मालवीय ने पूछताछ की व कार्यकताओं को संपर्क करते उस पहले ही गायों को ले जाने वाला व्यक्ति एक वाहन में बैठ भाग गया। शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने इस बात की जानकारी जिला प्रमुख दशरथ सिंह गुर्जर को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई मोहनलाल मीणा ने गोवंश को प्रतापगढ़ गोशाला पहुंचाया। वहीं शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने गोवंश को ले जाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रतापगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है।