शेखावाटी उत्सव और शेखावाटी उद्योग मेला का आयोजन 10 मार्च से, यहां पढ़ें

क्या क्या होंगे कार्यक्रमः
दस मार्च
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गणेश वंदना और चंग ढ़प नृत्य का आयोजन वहीं शाम को सीमा मिश्रा व साथी कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक संध्या की प्रस्तुति।
ग्यारह मार्च
मुरली मनोहर मंदिर से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम तक सवेरे आठ बजे हैरिटेज वॉक, सवेरे दस बजे से स्टेडियम परिसर में मनोरंजन एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं जिनमें ऊंट व घोड़ा नृत्य, साफा बांधना, तीन टांग दौड़ व बास्केट बॉल प्रतियोगिता शामिल हैं का आयोजन होगा । शाम को स्टेडियम परिसर में हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें पदमश्री कवि सुरेंद्र दुबे, आशकरण अटल, प्रवीण शुक्ला,चिराग जैन, अनिल अग्रवंशी व केशरदेव मारवाड़ी व अन्य कवि भाग लेंगे ।
बारह मार्च
इकॉलोजी पार्क में सवेरे सात बजे योग, प्रातः आठ बजे गढ़ मुरली मनोहर मंदिर से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जाएगी । वहीं सवेरे दस बजे से स्टेडियम में पारम्परिक खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । शाम सात बजे स्टेडियम परिसर में कैलाश खेर व उनके बैंड की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
