SDM conducted a surprise inspection of Community Health Center in gonda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 23, 2025 12:46 am
Location

एसडीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

khaskhabar.com: शनिवार, 08 अप्रैल 2017 11:26 AM (IST)
एसडीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण
गोंडा।उपजिलाधिकारी मनकापुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसकनवा छपिया का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र मे व्याप्त गंदगी को देखकर एसडीएम ने अधीक्षक संदीप शुक्ला को तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र परिसर के साफ सफाई का निर्देश दिया। एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्र मे एंटी रेबीज एंटी स्नेक इंजेक्शन सहित आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के बारे मे जानकारी ली। उन्होंने उपस्थिति पंजिका जननी सुरक्षा योजना प्रसव कक्ष नेत्र परीक्षण कक्ष इमर्जेंसी वार्ड का सघन निरीक्षण किया ।


उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जनता को मिलना चाहिए। स्वास्थ्य केंद्र पेयजल की समस्या को देखते हुये परिसर मे बर्षाे से खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपम्प को तत्काल रिबोर कराने का निर्देश अधीक्षक डा संदीप शुक्ला को दिया। इस मौके पर राम शिरोमणि यादव शशि कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement