बिजली उपभोक्ताओं को राहत: जयपुर डिस्कॉम अमानत राशि पर देगा 95.42 करोड़ रुपए का ब्याज

डिस्कॉम्स चेयरमैन व जयपुर डिस्कॉम की प्रबन्ध निदेशक सुश्री आरती डोगरा ने बताया कि जयपुर डिस्कॉम के उपभोक्ताओं को उनकी जमा अमानत राशि पर वर्ष 2024-25 के लिए बैंक दर 6.75 प्रतिशत के हिसाब से 95 करोड़ 42 लाख रुपए ब्याज दिया जाएगा। यह ब्याज की राशि उनके माह जुलाई, 2025 के विद्युत बिल की राशि में से समायोजित कर दी जाएगी।
सुश्री डोगरा ने बताया कि उपभोक्ताओं को देय ब्याज की राशि के विद्युत बिल में समायोजित होने की सूचना उपभोक्ता को ई-मेल आईडी पर मेल द्वारा दी जाएगी। इसके साथ ही उपभोक्ता इस राशि को बिजली मित्र एप पर भी देख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता द्वारा जमा अमानत राशि एवं विद्युत बिल में प्रदर्शित अमानत राशि में भिन्नता होने की स्थिति में उपभोक्ता सम्बन्धित सहायक अभियन्ता कार्यालय में सम्पर्क कर इसका समाधान करवा सकते हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान राज्य विद्युत विनियामक आयोग के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ताओं से उनके 2 माह के विद्युत उपभोग के बराबर अमानत राशि जमा करवाई जाती है, जिस पर विद्युत वितरण निगमों द्वारा बैंक दर से ब्याज दिया जाता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
