Rajasthan Day: Week begins with womens conference, beneficiaries receive gifts-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 26, 2025 1:34 am
Location

राजस्थान दिवस: महिला सम्मेलन से सप्ताह की शुरुआत, लाभार्थियों को मिली सौगातें

khaskhabar.com: मंगलवार, 25 मार्च 2025 6:53 PM (IST)
राजस्थान दिवस: महिला सम्मेलन से सप्ताह की शुरुआत, लाभार्थियों को मिली सौगातें
डीग। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सप्ताह भर के कार्यक्रमों की शुरुआत आज डीग में महिला सम्मेलन के साथ हुई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाओं की घोषणा की और लाभार्थियों को विभिन्न सौगातें दीं। डीग के एमएजे कॉलेज में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया।

जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। बाड़मेर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत 40 छात्राओं को स्कूटी वितरित की गईं। पीएम सूर्य घर योजना के तहत 5 महिलाओं को इंडक्शन कुकटॉप वितरित किए गए। लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 7.5 करोड़ रुपये की राशि का डीबीटी हस्तांतरण किया गया। महिला समूहों को लगभग 100 करोड़ रुपये की सी.आई.एफ. राशि का हस्तांतरण किया गया। 3 हजार महिलाओं को इंडक्शन कुकटॉप का वितरण किया गया।
इस दौरान कालीबाई भील योजना के अंतर्गत 5 हजार मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण किया गया। गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन एवं मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के अन्तर्गत 31 हजार 790 बालिकाओं को 13.16 करोड़ का डीबीटी किया गया। विवेकानन्द स्कॉलरशिप योजना के लाभान्वित मेधावी छात्राओं को स्वीकृति पत्र दिए गए।
इसी तरह 1.10 करोड़ महिला प्रमुख परिवारों को 200 करोड़ रुपये की एल.पी.जी. सब्सिडी राशि का डीबीटी हस्तांतरण किया गया। अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध 15 ग्राम से 25 ग्राम करने के निर्देश दिए गए। सोलर दीदी योजना के दिशा-निर्देश जारी किए गए। प्रथम चरण में 1000 ग्राम पंचायतों में बर्तन बैंक योजना के दिशा-निर्देश जारी किए गए। - खासखबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement