Rajasthan Assembly Elections 2023: Age should be checked from school documents while adding name to voter list: Mehra-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 23, 2025 11:00 am
Location

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : वोटर लिस्ट में नाम जोड़ते समय स्कूली दस्तावेजों से आयु की जांच की जाए : मेहरा

khaskhabar.com: शनिवार, 16 सितम्बर 2023 08:30 AM (IST)
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : वोटर लिस्ट में नाम जोड़ते समय स्कूली दस्तावेजों से आयु की जांच की जाए : मेहरा
फलौदी। संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने उपखंड क्षेत्र लोहावट में विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों के संबंध में उपखंड अधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। मेहरा ने उपखंड अधिकारी (ईआरओ) लोहावट से विधानसभा क्षेत्र लोहावट की मतदाता सूचियों की प्रगति का जायजा लिया गया। उन्होंने बीएलओ के कार्य की विस्तृत समीक्षा की।

संभागीय आयुक्त द्वारा निरीक्षण दौरान बीएलओ द्वारा मतदाता सूचियों के संबंध में नाम जोड़ने, विलोपन, स्थानान्तरण प्रक्रिया के फार्म के साथ दस्तावेजों की जांच की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि नव मतदाताओं के नाम जोडने के लिए उनके जन्मतिथि का प्रमाण स्वरूप अंकतालिका या विद्यालय से जारी दस्तावेज जिसमें आयु संबंधी प्रमाण की जांच उपरांत नाम जोड़े। जिससे अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़े।
मेहरा ने एम आधार एप के माध्यम से आधार कार्ड में आयु संबंधी जांच करने के लिए निर्देशित किया गया। मतदाता सूची में अस्पष्ट मतदाताओं के फोटो को चिन्हित कर सही करने के लिए बीएलओ को निर्देशित किया गया। बीएलओ रजिस्टर प्रमाणीकरण करने के निर्देश प्रदान किए। नए मतदान केंद्रों का बीएलओ द्वारा अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को अवगत करवाने के निर्देश प्रदान किए गए।
मेहरा ने इपिक वितरण के संबंध में जानकारी ली और निर्देश दिए कि डाक विभाग से इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जाए की संबंधित मतदाता को पहचान पत्र उपलब्ध करवा दिए गए है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र दिनांक 11 अगस्त 2023 में दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।
बीएलओ एवं सुपरवाइजर से चर्चा कर घर-घर सर्वे बीएलओ एप्प पर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के संबंध में चर्चा कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार एवं संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement