Punjab: Arvind Kejriwal lays foundation stone for power projects, promises 24-hour power supply-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 13, 2025 11:41 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

पंजाबः अरविंद केजरीवाल ने किया बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास, 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा

khaskhabar.com: बुधवार, 08 अक्टूबर 2025 7:06 PM (IST)
पंजाबः अरविंद केजरीवाल ने किया बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास, 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा
जालंधर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पंजाब के जालंधर में बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का शिलान्यास किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह कदम राज्य के बिजली नेटवर्क को आधुनिक बनाने और पूरे पंजाब में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रोशन पंजाब पहल के तहत उठाया गया है। आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि अब पंजाब में 24 घंटे बिजली पहुंचने का सपना पूरा होने जा रहा है। 5 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के अत्याधुनिक नेटवर्क का जो शिलान्यास हुआ है, उसके तहत 25 हजार किलोमीटर की नई केबल लगाई जाएंगी। 8 हजार नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। 77 नए सब सबस्टेशन बनेंगे और 200 सब सबस्टेशन ओवरहाल किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ये पूरा सिस्टम एकदम मॉडर्न होगा, जिसे कंट्रोल रूम से एक बटन पर नियंत्रित किया जाएगा। अगले 1 साल में पूरे पंजाब में 24 घंटे मुफ्त बिजली पहुंचने लगेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली की कमी नहीं है, दिक्कत तो पुराने और जर्जर ट्रांसमिशन-डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की है, जिस पर पिछले 75 सालों में किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया।
अब आम आदमी पार्टी की सरकार 1 साल के अंदर इस पूरी व्यवस्था को नया रूप देने जा रही है, जिसके बाद पंजाब का हर घर 24 घंटे बिजली से रोशन होगा। उन्होंने कहा कि देश की किसी भी राज्य सरकार या केंद्र सरकार ने शायद यह सोचा भी नहीं था कि 24 घंटे बिजली देना संभव है।
उन्होंने कहा कि उनकी सोच इतनी दूर तक नहीं पहुंचती। लेकिन आम आदमी पार्टी ने पहले दिल्ली में करके दिखाया और अब पंजाब में भी ये कर रही है।
उन्होंने कहा कि आज पंजाब के करीब 90 प्रतिशत लोग मुफ्त बिजली का लाभ उठा रहे हैं। किसानों को दिन में 8 घंटे बिना कट बिजली मिल रही है। इस कड़ी में अब 5 हजार करोड़ रुपये के बजट से अत्याधुनिक बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बनाया जा रहा है, जिससे पंजाब में 24 घंटे बिजली पहुंचना संभव होगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement