Advertisement
पंजाबः अरविंद केजरीवाल ने किया बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास, 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा

उन्होंने कहा कि ये पूरा सिस्टम एकदम मॉडर्न होगा, जिसे कंट्रोल रूम से एक बटन पर नियंत्रित किया जाएगा। अगले 1 साल में पूरे पंजाब में 24 घंटे मुफ्त बिजली पहुंचने लगेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली की कमी नहीं है, दिक्कत तो पुराने और जर्जर ट्रांसमिशन-डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की है, जिस पर पिछले 75 सालों में किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया।
अब आम आदमी पार्टी की सरकार 1 साल के अंदर इस पूरी व्यवस्था को नया रूप देने जा रही है, जिसके बाद पंजाब का हर घर 24 घंटे बिजली से रोशन होगा। उन्होंने कहा कि देश की किसी भी राज्य सरकार या केंद्र सरकार ने शायद यह सोचा भी नहीं था कि 24 घंटे बिजली देना संभव है।
उन्होंने कहा कि उनकी सोच इतनी दूर तक नहीं पहुंचती। लेकिन आम आदमी पार्टी ने पहले दिल्ली में करके दिखाया और अब पंजाब में भी ये कर रही है।
उन्होंने कहा कि आज पंजाब के करीब 90 प्रतिशत लोग मुफ्त बिजली का लाभ उठा रहे हैं। किसानों को दिन में 8 घंटे बिना कट बिजली मिल रही है। इस कड़ी में अब 5 हजार करोड़ रुपये के बजट से अत्याधुनिक बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बनाया जा रहा है, जिससे पंजाब में 24 घंटे बिजली पहुंचना संभव होगा।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
जालंधर
Advertisement
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


