Power crisis in uttar pradesh after lok sabha election 2019, varanasi-amethi are also affected Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 24, 2025 6:41 am
Location

चुनाव के बाद UP झेल रहा है बिजली की समस्या, वाराणसी-अमेठी भी अछूते नहीं

khaskhabar.com: मंगलवार, 04 जून 2019 08:59 AM (IST)
चुनाव के बाद UP झेल रहा है बिजली की समस्या, वाराणसी-अमेठी भी अछूते नहीं
यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एक अधिकारी ने कहा, मांग और आपूर्ति में अंतर हर घंटे बढ़ रहा है। हर घर में एक से अधिक एसी है और यह आम तौर से चौबीसों घंटे चल रहे हैं। होटलों और मॉल में भी बिजली की खपत अधिक हो रही है लेकिन आपूर्ति जरूरत के हिसाब से नहीं बढ़ रही है। अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त के साथ यह भी कहा कि आपूर्ति में बाधा की एक बड़ी वजह बिजली की चोरी भी है। उन्होंने कहा, पहले विधानसभा चुनाव हुए। फिर लोकसभा चुनाव।


कोई भी राजनैतिक नेता अवैध कनेक्शन के खिलाफ बोलने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि इसका मतलब वोट का नुकसान है। कटिया कनेक्शन न केवल आपूर्ति का हिस्सा हड़प ले रहे हैं बल्कि बिजली के वितरण को भी प्रभावित कर रहे हैं। बिजली संकट ने बुंदेलखंड क्षेत्र में आपातकालीन स्थितियां पैदा कर दी हैं जहां बिजली-पानी का मिलना लगातार मुश्किल होता जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक सिंह ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि हम आदिम युग में लौट रहे हैं। बिजली नहीं है, पानी नहीं है। नदी, नालों, कुओं, तालाबों के सूखने की वजह से लोग पलायन कर रहे हैं।

(IANS)

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement