Advertisement
गैंगस्टर बनाकर रिश्तेदार को लूटने की साजिश का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
सारे मामले पर प्रेस वार्ता करते हुए एसपीडी योगेश शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम ने जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि अत्यधिक तकनीकी और सूक्ष्म जांच के बाद यह सामने आया कि दर्शन सिंह को धमकाने और फिरौती मांगने वाला कोई गैंगस्टर नहीं, बल्कि उनके अपने रिश्तेदार सनप्रीत ही इस साजिश का मास्टरमाइंड था। सनप्रीत ने अपने दोस्त रोहित के साथ मिलकर यह षड्यंत्र रचा था।
जांच में यह भी पता चला कि जिस फोन से फिरौती का कॉल किया गया था, वह हरियाणा के एक बस स्टैंड से चोरी किया गया था। एसपीडी शर्मा ने बताया कि आरोपियों का डिमांड लिया जाएगा, और यह भी जांच की जाएगी कि क्या उनका किसी गैंगस्टर समूह से असल में कोई संबंध है या यह सिर्फ डराने का एक तरीका था।
यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था के लिए चिंता का विषय है, बल्कि पारिवारिक संबंधों में बढ़ती धनलोलुपता और विश्वासघात की ओर भी इशारा करती है। क्या आधुनिक समाज में रिश्तों की बुनियाद इतनी कमजोर हो गई है कि लोग अपने ही खून के रिश्तों को ठगने से भी नहीं हिचकिचाते?
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
पटियाला
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement