People created ruckus after transformer burning in Swami Vivekananda Sector 3-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 12:04 pm
Location
Advertisement

स्वामी विवेकानंद सेक्टर 3 में ट्रांसफार्मर जलने पर लोगों ने किया हंगामा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 09 जून 2023 6:48 PM (IST)
स्वामी विवेकानंद सेक्टर 3 में ट्रांसफार्मर जलने पर लोगों ने किया हंगामा
- बिजली विभाग कार्यालय पर ताला लगाकर लोगों ने जताई नाराजगी, ईलाके से ट्रांसफार्मर को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने की उठाई मांग

कोटा । कोटा श्रीनाथपुम के स्वामी विवेकानंद नगर इलाके में सेक्टर 3 के अंदर ट्रांसफार्मर जलने के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया और बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए। सूचना पर स्थानीय वार्ड पार्षद नितिन धारवाल भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगो से घटना की जानकारी। वहीं इसके पहले स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए बिजली विभाग कार्यालय पर ताला लगा दिया। वार्ड पार्षद का कहना है कि इलाके में लगे ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए कई बार बिजली विभाग को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन उसके बाद भी इसको शिफ्ट नहीं किया गया। कई बार यहां पर हादसे हो चुके है। इससे नाराज होकर आज लोगों ने हंगामा कर दिया। वहीं लोगों का कहना है कि यहां पर अपने बच्चों को बाहर अकेला नहीं छोड सकते हमेशा हादसे का डर लगा रहता है। वहीं बिजली विभाग ने भी ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने की जगह जले हुए ट्रांसफार्मर को हटाकर दूसरा लगा दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement