युवा महोत्सव में राजकीय कन्या महाविद्यालय छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

प्राचार्य डॉ. आशा शर्मा ने पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी और अभिनन्दन किया। सांस्कृतिक समूह नृत्य प्रतियोगिताओं में जिले भर के लगभग 15 महाविद्यालयों की छात्राओं ने भाग लिया। इसमें राजकीय कन्या महाविद्यालय, श्रीगंगानगर की अर्चना धारीवाल का घूमर समूह प्रथम स्थान पर रहा तथा इसी महाविद्यालय की अंजली वर्मा का कालबेलिया समूह द्वितीय स्थान पर रहा। सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ. बबीता काजल के नेतृत्व में महाविद्यालय की तरफ से दो समूहों नें इस प्रतियोगिता में भाग लिया और दोनों समूहों ने स्थान प्राप्त किया।
साहित्यिक प्रतियोगिताओं में भी छात्राओं ने बढ चढ कर भाग लिया और भाषण प्रतियोगिता में कुमारी मोनिका ने द्वितीय व कविता लेखन में कुमारी ज्योति चौरसिया ने द्वितीय व कुमारी द्रोपती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साहित्यिक समिति प्रभारी डॉ. आशा अरोड़ा के निर्देशन में छात्राओं ने चित्रकला व मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भी अपनी भागीदारी दर्ज करवाई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
श्री गंगानगर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
