ओवैसी ने सासाराम, बिहारशरीफ दंगों को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा

ओवैसी ने नई दिल्ली में कहा, "आप इफ्तार पार्टी में टोपी और शॉल पहनकर अपना गुनाह नहीं छुपा सकते।"
"कानून और व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। सासाराम और बिहारशरीफ में दंगे हुए और यह नीतीश कुमार सरकार की विफलता है। बिहारशरीफ नालंदा नीतीश कुमार का गृह जिला है। उनके पास खुफिया रिपोर्ट रहती है। इसी तरह की हिंसा 2016 में हुई थी, लेकिन उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।"
उन्होंने दावा किया, "दंगाइयों ने 100 साल पुराने मदरसे में आग लगा दी और मस्जिद के एक हिस्से को नुकसान पहुंचाया, लेकिन नीतीश कुमार ने खेद का एक शब्द नहीं बोला।"
ओवैसी ने कहा, "तेजस्वी यादव ने दंगे के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला। उन्होंने एक ट्वीट अपलोड किया है। आपने अपने मुंह से बयान क्यों नहीं दिया? आप और आपके चाचा (नीतीश कुमार) प्रभावित क्षेत्र में क्यों नहीं गए? राज्य सरकार पूरी तरह विफल है।"
उन्होंने आरोप लगाया, "भाजपा हिंदू मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए हिंसा फैलाना चाहती है और नीतीश-तेजस्वी मुस्लिमों के मन में डर पैदा कर उनका वोट लेना चाहते हैं।"
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
प्रमुख खबरें
Advertisement
Traffic
Features
