one died in car accident in santkabirnagar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 20, 2025 11:35 pm
Location

डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, रेलकर्मी की मौत

khaskhabar.com: रविवार, 16 अप्रैल 2017 8:13 PM (IST)
डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, रेलकर्मी की मौत
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार एक रेलकर्मी की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।

आजमगढ़ के ग्राम चउका गलघाट थाना जीयनपुर निवासी जितेंद्र नाथ मिश्रा गोरखपुर रेलवे वर्कशॉप में क्लर्क थे। अप्रैल के आखिर में उनकी शादी होनी थी। शादी का कार्ड बांटने के लिए जितेन्द्र अपने दोस्तों के साथ फैजाबाद गए थे। वह वापसी में गोरखपुर में विभागीय लोगों को भी कार्ड देने गए थे।
रविवार की सुबह गोरखपुर से वापस लौटते वक्त कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के हाईवे पर स्थित शहीद बाबा की मजार के पास उसकी कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार चारों लोग घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई। तीन घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने इसकी सूचना जितेंद्र के परिवार वालों को दी है।
-आईएएनएस

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement