ओबीसी महिलाओं को भी मिले आरक्षण, इसके बिना यह विधेयक अधूरा है : चौधरी उदयभान

महिला आरक्षण बिल को लेकर बयान जारी करते हुए चौधरी उदयभान ने कहा कि इस बिल में एससी-एसटी के साथ ओबीसी महिलाओं के आरक्षण का भी प्रावधान होना चाहिए। तभी इसमें सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो पाएगा।
चौधरी उदयभान ने कहा कि OBC कोटा नहीं होना इस विधेयक को अपूर्ण बनाता है। मैं चाहता हूं कि इस विधेयक में ओबीसी आरक्षण को शामिल किया जाना चाहिए था। यह बहुत जरूरी है कि भारत की महिलाओं के बड़े हिस्से की आरक्षण तक पहुंच होनी चाहिए, जो कि इस विधेयक में नहीं है।
उन्होंने कहा कि ओबीसी महिलाओं के आरक्षण के बिना यह बिल अधूरा है। और यह ओबीसी समाज का अपमान है। उन्होंने कहा कि कितने दलित और आदिवासी है, इसके लिए जातिगत जनगणना की जरूरत है। उन्होंने कहाकि महिला आरक्षण को भविष्य पर टालने की बजाय उस तत्काल प्रभाव से लागू करना चाहिए।
अगर सरकार चाहे तो इसे आने वाले चुनाव में ही लागू किया जा सकता है। लेकिन 9 साल से सत्ता में रहते हुए बीजेपी ने इस दिशा में कोई कोशिश नहीं की। इससे उसकी मंशा स्पष्ट हो जाती है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक को तत्काल लागू किया जा सकता है और इसके लिए नई जनगणना एवं परिसीमन की कोई जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
चंडीगढ़
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
