भारतीय डाक विभाग के नौंवे रोजगार मेले का आयोजन, केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की शिरकत

विशिष्ट अतिथि रामचरण बोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो संकल्प लिया था आज वह उसे बखूबी पूरा भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। प्रधानमंत्री जी ने बेहतर भारत के लिए युवाओं को रोजगार देने का जो वादा किया था उसे आज पूर्ण कर रहे हैं।
मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जब हम भारत सरकार में आए तब 33 प्रतिशत खाली थे जो तकरीबन 10 लाख के आस-पास थे। तब भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री जी ने यह संकल्प लिया कि हम यह पद पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ भरकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे। उन्होंने कहाकि आज भारत सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्किल इण्डिया प्रोग्राम लेकर आई है। साथ ही सरकारी विभागों में कर्मचारियों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए मिशन कर्मयोगी प्रारभ किया है, जिस पर लगभग 650 कोर्से उपलब्ध ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम में उपलब्ध है। उन्होंने कहाकि आज भारत आत्मनिर्भर भारत बन रहा है, और अब हम विकासशील देशों की श्रेणी से बहुत आगे निकल चुके हैं और वह दिन दूर नहीं है आने वाले 2 से 3 सालों में हम जर्मनी और जापान को पीछे छोड़कर 3 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राष्ट्र बनेंगे। उन्होंने कहाकि आज प्रधानमंत्री जी मेक इन इण्डिया पर जोर दे रहे हैं, आज प्रत्येक क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर हो रहा है। उन्होंने कहाकि भारत सरकार ने जो रोजगार देने का वादा किया था वह उसे ईमानदारी से पूरी कर रही है। अभी गैर सरकारी क्षेत्रों में हम रोजगार के नए अवसर पैदा कर युवाओं को रोजगार देने का कार्य कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री के उद्बोधन के बाद चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यअतिथि द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
