Night Chaupal in Nihalpura, CEO reviewed development works and heard public problems-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 29, 2025 5:44 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

निहालपुरा में रात्रि चौपाल, सीईओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा और सुनी जन समस्याएं

khaskhabar.com: शुक्रवार, 23 मई 2025 4:24 PM (IST)
निहालपुरा में रात्रि चौपाल, सीईओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा और सुनी जन समस्याएं
हनुमानगढ़। पीलीबंगा पंचायत समिति की 4एनआर (निहालपुरा) ग्राम पंचायत में मंगलवार रात्रि को जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और विकास कार्यों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई।


ग्राम पंचायत में खेल मैदान, ओपन जिम, पंचायत भवन, पंचायत पौधशाला सहित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने गांव में प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति की मांग उठाई। इस पर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को समय पर नहर से जल आपूर्ति हेतु ठोस कार्यवाही के निर्देश दिए गए। पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए थ्री फेज लाइन से बिजली कनेक्शन जोड़ने की मांग पर, विद्युत विभाग को जलदाय विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक प्रावधान करने के निर्देश दिए गए।

गांव के निकट स्थित हड्डारोड़ी को अन्यत्र स्थानांतरित करने की ग्रामीणों की मांग पर, तहसीलदार को नई भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। पिछले 6-7 वर्षों से गांव में राशन डिपो द्वारा राशन नहीं बांटे जाने तथा ग्रामीणों को अन्य पंचायतों से राशन प्राप्त करने की मजबूरी की समस्या पर रसद अधिकारी को वैकल्पिक व्यवस्था कर स्थानीय स्तर पर राशन वितरण शुरू कराने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर विकास अधिकारी, तहसीलदार, सहायक अभियंता सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement