Night Baba, please come to Thane today, Babas appeal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 29, 2025 9:15 am
Location

रात बाबा आज थाणे आणो है से बाबा की मनुहार

khaskhabar.com: सोमवार, 25 सितम्बर 2023 8:17 PM (IST)
रात बाबा आज थाणे आणो है से बाबा की मनुहार
- उदयपुर में खूब जमी खाटू भजन संध्या


उदयपुर । श्री खाटू श्याम मित्र मंडल टृस्ट की ओर से यहां होटल एंबियंस, 100 फीट रोड पर विशाल श्री श्याम भजनोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान खाटू श्याम के भावपूर्ण भजनों पर भक्तगण नाचने को मजबूर हो गए। देर रात तक चली इस भजन संध्या में दूरदराज से भी भक्तगण आए।

ट्रस्ट के श्याम सुंदर गोयल ने बताया कि इस भजन संध्या में श्रीश्याम अपूर्वा, निजाम भाई और कुमार बंटी की जोड़ी ने श्याम भजनों की ऐसी लड़ी लगाई कि कब मध्यरात्रि हो गई, पता ही नहीं चला। कुमार बंटी ने गणपति वंदना के साथ भजन संध्या की शुरुआत की और फिर एक घंटे तक श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी।

जयपुर के निजाम भाई ने सूफीयाना अंदाज में गाए हनुमान के भजन
जयपुर से आए निजाम भाई ने सूफीयाना अंदाज में हनुमान भजन से शुरुआत की और एक घंटे तक भजनों की ऐसी सरिता बहाई कि भक्तगण नाचने झूमने लगे। जयपुर के ही श्याम अपूर्वा ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाणों आने है, मोरछडी लहराई रे और भगत के वश में है भगवान जैसे भजनों की प्रस्तुति दी तो भक्तों के आंसू बह निकले। महिलाएं जमकर नाची। श्याम अपूर्वा ने आखिर में बधाई गान गाकर माहौल को भावनात्मक बना दिया। इस दौरान खूब बधाईयां बरसाई गई। इस मौके पर बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया और उन्हें छप्पन भोग अर्पित किया गया। कोलकोता से मंगवाई गई विशेष फूलों की 31 मालाओं से बाबा का श्रृंगार किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement
Aries

आज आप ऊर्जावान और सकारात्मक महसूस करेंगे। आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे और आप नए लक्ष्यों की ओर बढ़ेंगे। आत्मविश्वास बनाए रखें और अवसरों का लाभ उठाएं। Read More...