NIA, STF jointly raid 77 locations in Haryana-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 22, 2025 3:01 pm
Location

NIA, एसटीएफ ने संयुक्त रूप से हरियाणा में 77 ठिकानों पर छापेमारी की

khaskhabar.com: गुरुवार, 18 मई 2023 10:23 AM (IST)
NIA, एसटीएफ ने संयुक्त रूप से हरियाणा में 77 ठिकानों पर छापेमारी की
गुरुग्राम। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के साथ एक संयुक्त अभियान में हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को गैंगस्टरों और असामाजिक तत्वों के ठिकानों की घेराबंदी कर राज्य में तलाशी अभियान चलाया। विशेष अभियान में एनआईए के 25 लक्षित स्थानों और विशेष कार्य बल के 52 लक्षित स्थानों सहित कुल 77 स्थानों पर पूरे हरियाणा में छापेमारी की गई।


एसटीएफ के अधिकारियों ने कहा कि यह संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई का हिस्सा है।

छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने झज्जर के देसलपुर निवासी बंटी उर्फ प्रधान सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिसके सिर पर 55 हजार रुपये का इनाम था।

एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा, बंटी एक खूंखार अपराधी है जो अशोक प्रधान गिरोह का सक्रिय सदस्य था। वह हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, अपहरण और जबरन वसूली के 14 से अधिक मामलों में शामिल था।

एसटीएफ ने जींद के तारखन गांव निवासी सुनील को भी दबोच लिया। सुनील गैंगस्टर प्रदीप जामवाड़ी गिरोह का सक्रिय सदस्य था। वह हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, डकैती और जबरन वसूली के 35 से अधिक मामलों में शामिल है।

गिरफ्तार एक अन्य अपराधी की पहचान गुरुग्राम के कादरपुर गांव निवासी राहुल के रूप में हुई है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement