NIA, एसटीएफ ने संयुक्त रूप से हरियाणा में 77 ठिकानों पर छापेमारी की

एसटीएफ के अधिकारियों ने कहा कि यह संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई का हिस्सा है।
छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने झज्जर के देसलपुर निवासी बंटी उर्फ प्रधान सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिसके सिर पर 55 हजार रुपये का इनाम था।
एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा, बंटी एक खूंखार अपराधी है जो अशोक प्रधान गिरोह का सक्रिय सदस्य था। वह हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, अपहरण और जबरन वसूली के 14 से अधिक मामलों में शामिल था।
एसटीएफ ने जींद के तारखन गांव निवासी सुनील को भी दबोच लिया। सुनील गैंगस्टर प्रदीप जामवाड़ी गिरोह का सक्रिय सदस्य था। वह हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, डकैती और जबरन वसूली के 35 से अधिक मामलों में शामिल है।
गिरफ्तार एक अन्य अपराधी की पहचान गुरुग्राम के कादरपुर गांव निवासी राहुल के रूप में हुई है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
गुरूग्राम
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
