नवीन तकनीकी और ऐतिहासिक जानकारी ने विद्यार्थियों के चेहरे की रौनक बढ़ाई

ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व के महत्वपूर्ण स्थल भगोरेश्वर महादेव मंदिर में वागड़ अंचल की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक जानकारी ने विद्यार्थियों के चेहरे की रौनक बढ़ाई और उनकी यात्रा के सफल होने का भी संकेत दियाl विद्यालय के प्राध्यापक रौनक उपाध्याय ने बताया कि भ्रमण के दौरान प्रधानाचार्य दिनेश जैन के सानिध्य में विद्यार्थियों से संवाद के दौरान प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र पाटीदार, प्रभारी रचना कोठारी ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान एवं इसके तहत संचालित कार्यक्रम और गतिविधियों से अवगत कराया l
अभिनंदन आईस व मिल्क चिलिंग प्लांट नवागांव में आशा महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के एरिया मैनेजर दीपक चौधरी, क्वालिटी एग्जीक्यूटिव डॉ नीरज दीक्षित एवं प्रोपराइटर चंदन कोरावत ने मिल की प्रोसेसिंग संबंधी तकनीकी गतिविधियों से विद्यार्थियों को रूबरू करवायाl
लक्ष्मी राइस मिल में खेतों में चावल के उत्पादन के बाद उसे खाने के लिए उपयोगी बनाने संबंधी प्रोसेसिंग की जानकारी दी गई l इस दौरान विद्यालय स्टाफ प्रतिनिधि भुवनेश, छाया राणावत, मनोज सोनी, रितु, रेखा जैन, इंदिरा शाह आदि ने व्यवस्था समन्वय किया l संयोजन उप प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र पाटीदार एवं प्रभारी रचना कोठारी ने किया एवं अंत में आभार प्राध्यापक रौनक उपाध्याय ने मानाl - खासखबर नेटवर्क
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बांसवाड़ा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
