वाहन की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, बेटी घायल

जानकारी के मुताबिक, थाना के भाटनखेड़ा निवासी अशोक की पत्नी सुनीता देवी (45) अपने बेटे शैलेंद्र (20) और बेटी बबली के साथ रामचौरा थाना बंथरा निवासी अपने मौसी के लड़के की शादी में शामिल होने गई थी। शनिवार सुबह तीनों एक बाइक से घर वापस आ रहे थे। रास्ते में कालुखेड़ा-असोहा मार्ग पर शिवगढ़ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने राहगीरों की मदद से सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने शैलेंद्र और सुनीता को मृत घोषित कर दिया। जबकि बबली की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर पत्नी-बेटे की मौत की खबर पर घर में कोहराम मच गया है।
-आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
उन्नाव
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
