बागपत में शराबी चिकित्सकों की लापरवाही से मां-बेटे की मौत, पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा

जानकारी के अनुसार, यह मामला छपरौली थाना क्षेत्र के हलालपुर गांव का है। गांव निवासी तेलूराम, अपनी बेटी अंजू और नाती देव के साथ किसी परिजन की तेहरवीं में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। लौटते समय हलालपुर-छपरौली रोड पर उनकी गाड़ी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में तेलूराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंजू और देव गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत बागपत जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में मौजूद चिकित्सक नशे की हालत में थे और उन्होंने इलाज में लापरवाही बरती। घायल मां-बेटे को घंटों इलाज नहीं मिला, जिससे उनकी भी मौत हो गई।
गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें चिकित्सकों की हालत नशे में नजर आ रही है। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। मृतकों के परिजनों के साथ दलित समाज के लोगों और नेताओं ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर प्रदर्शन कर हंगामा किया और दोषी चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि यदि समय रहते इलाज मिलता, तो मां-बेटे की जान बचाई जा सकती थी।
फिलहाल प्रशासन की ओर से मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की गई है। वहीं परिजन न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बागपत
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
