Miss Rajasthan models made a splash by walking the ramp in Event Managers Day-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 17, 2025 5:51 pm
Location

मिस राजस्थान की मॉडल्स ने इवेंट मैनेजर्स डे में रैंप वॉक करके लगाए चार चाँद

khaskhabar.com: गुरुवार, 01 जून 2023 07:53 AM (IST)
मिस राजस्थान की मॉडल्स ने इवेंट मैनेजर्स डे में रैंप वॉक करके लगाए चार चाँद
जयपुर। इवेंट मैनेजर्स को समर्पित ‘‘इवेन्ट मैनेजर्स डे’’ 31 मई को दुनिया के विभिन्न देशों और शहरों में मनाया गया। इवेंट मैनेजर्स डे के ग्लोबल कन्वीनर अरशद हुसैन ने बताया कि विभिन्न राज्यों सहित विश्व के 60 से ज्यादा देशों में यह कार्यक्रम हुए।

पिंकसिटी के इस ग्लोबल इनीशिएटिव के अन्तर्गत आमेर रोड स्थित एक होटल में मुख्य समारोह किया गया। आतिशी नजारों के बीच भव्य समारोह में म्यूजिकल, डांस और फैशन शो के बीच इवेंट मैनेजर्स डे सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा रहे। समारोह में इवेंट सेक्टर की कई प्रमुख हस्तियां, इवेन्ट मैनेजर्स, हॉस्पिटेलिटी एवं टूरिज्म इंडस्ट्री के लोग जैसे रणधीर विक्रम सिंह, कुलदीप सिंह, खालिद खान, मोहन सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम वेलकम स्पीच होटल के जनरल मैनेजर ने दी। इसके बाद कल्चरल प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ। इसमें पहली प्रस्तुति के रूप में एलुजनिश इन्द्रनील ने कार्यक्रम में आए अतिथियों को अपने हुनर से मोहित किया।
फोरम के प्रेजिडेंट महावीर शर्मा ने कहा कि इस वर्ष इवेंट मैनेजर्स डे की थीम ‘सस्टेनेबल इवेंट्स‘ और एनवायरमेंट फ्रेंडली इवेंट जिसका अर्थ है। सस्टेनेबल पावर, भोजन और पर्यावरण की दिशा में काम करने की फोरम मेंबर्स को शपथ दिलाई। मिस राजस्थान के आयोजक ने बताया कि कार्यक्रम को परवान चढ़ाते हुए मिस राजस्थान की मॉडल्स ने रैंप वॉक कर कार्यक्रम में चार चाँद लगाया।
कल्चरल परफॉर्मेंस का समापन सिंगर सलीम आघा ने ओल्ड मेलोडी पेश कर हिन्दी सिनेमा के सुनहरे दौर की यादें ताजा कर किया। इसके बाद इवेंट मैनेजर्स डे सेलिब्रेशन में सहभागी रहे इवेंट मैनेजर्स का मोमेंटो भेंट कर अभिनंदन किया गया जिसमें सबसे खास था। होटल को वर्ल्डस बेस्ट होटल बनने पर सम्मानित करना जो होटल के इस्लाम चौधरी और अशोक राठौर ने रिसीव किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement