Advertisement
एमसीसी चगांव ने उरनी की टीम को 33 रन से हराया

भावानगर, किन्नौर। शहीद सुरेन्द्र पाल मेमोरियल कल्ब द्वारा आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगता का धूमधाम से समापन हो गया। प्रतियोगिता में 21 टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एमसीसी चगांव व एसएसपीएमसी उरनी के बीच खेला गया जिसमें चगांव की टीम ने उरनी टीम को 33 रन से हरा विजेता का खिताब जीता। चगांव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में 111 रन बनाए। मेजबान टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 78 रन ही बना पाई। उरनी टीम के टोजो को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, चगांव का लक्की बैस्ट बाॅलर, चगांव का आशू बैस्ट बैट्समैन, कंगोस का अरूण बैस्ट फिल्डर व एसएसपीएमसी उरनी का दयाल सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर रहा।
इन सभी खिलाड़ियों को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के विजेता को मुख्यातिथि ने आयोजकों की ओर से 30,000/- रूपए व ट्राॅफी और उपविजेता को 15,000/- व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। एसएसपीएमसी को अपनी व अन्य अतिथियों की ओर से 51,000/- हजार की प्रोत्साहन राशि भी भेंट की। समापन समारोह में लोक नृत्य प्रस्तुत करने वाले महिला मंडल को 10 हजार रूपये की राशि भेंट की।
इन सभी खिलाड़ियों को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के विजेता को मुख्यातिथि ने आयोजकों की ओर से 30,000/- रूपए व ट्राॅफी और उपविजेता को 15,000/- व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। एसएसपीएमसी को अपनी व अन्य अतिथियों की ओर से 51,000/- हजार की प्रोत्साहन राशि भी भेंट की। समापन समारोह में लोक नृत्य प्रस्तुत करने वाले महिला मंडल को 10 हजार रूपये की राशि भेंट की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
किन्नौर
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
