Advertisement
मैनपुर। भैया दूज पर रिटायर्ड फौजी ने लाइसेंसी राइफल से आटा चक्की संचालक की हत्या, गाड़ी निकालने को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, रवि कुमार शर्मा अपने परिवार का भरण-पोषण आटा चक्की चलाकर करता था। लगभग 10 से 11 बजे के बीच गली से गाड़ी निकालने को लेकर उसका विवाद मोहल्ले के ही रिटायर्ड फौजी शिशुपाल सिंह यादव से हुआ। बताया जा रहा है कि शिशुपाल सिंह ने अपने घर जाकर अपनी पत्नी से लाइसेंसी राइफल ली और मौके पर पहुंचकर फायरिंग करने लगा। इस दौरान एक गोली रवि को लगी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया और रवि के परिवार में कोहराम छा गया। जहां एक तरफ भैया दूज की खुशियां मनाई जा रही थीं, वहीं दूसरी तरफ एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
मैनपुरी
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement