Maharana Pratap is the symbol of our self-respect - MP Diya Kumari-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 26, 2023 3:38 am
Location
Advertisement

महाराणा प्रताप हमारे स्वाभिमान के प्रतीक - सांसद दीया कुमारी

khaskhabar.com : सोमवार, 22 मई 2023 5:54 PM (IST)
महाराणा प्रताप हमारे स्वाभिमान के प्रतीक - सांसद दीया कुमारी
जयपुर, । वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जन्म जयंती पर सांसद दीया कुमारी ने कुंभलगढ़ में महाराणा प्रताप और राणा पूंजा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रणाम किया।

सती का छापर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद दीया कुमारी ने कहा की महाराणा प्रताप हमारी आन बान शान और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। उनका नाम इतिहास में त्याग शौर्य, वीरता, पराक्रम और दृढ प्रतिज्ञ रण बांकुरे के रूप अमर है। कई वर्षों तक संघर्ष करने के बावजूद विदेशी आतताइयों की अधीनता कभी भी स्वीकार नहीं की। युवा शक्ति के लिए राष्ट्रप्रेम का इससे बड़ा उदाहरण कोई नहीं हो सकता। हमें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।



5 करोड़ की लागत से बनी केलवाड़ा से सायरा मार्ग का किया लोकार्पण -

रामकुई में 5 करोड़ की लागत से बनी केलवाड़ा से सायरा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लोकार्पण करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा की आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब पीएम मोदी के नेतृत्व में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए सड़कों का जाल बिछाया गया है। गांव गांव तक सड़के पहुंचा कर गांव के विकास की परिकल्पना को साकार किया है। इससे आवागमन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement