Khedli Mod police station SHO line duty: Suspected accused in the pickle shop firing case absconded from custody-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 3, 2025 2:38 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

खेड़ली मोड़ थाने के SHO लाइन हाजिर : अचार की दुकान पर फायरिंग मामले का संदिग्ध आरोपी हिरासत से फरार

khaskhabar.com: बुधवार, 28 मई 2025 2:19 PM (IST)
खेड़ली मोड़ थाने के SHO लाइन हाजिर : अचार की दुकान पर फायरिंग मामले का संदिग्ध आरोपी हिरासत से फरार
भुसावर | भुसावर सीओ सर्कल के खेड़ली मोड़ थाना प्रभारी रामनिवास मीणा को पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्ध की फरारी के मामले में लापरवाही बरतने पर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया है। यह कदम पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालों के मद्देनजर लिया गया है।


मामला 24 मई की रात का है, जब छोकरवाड़ा गांव स्थित नेशनल हाईवे पर अचार की दुकान पर तीन अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। वारदात के बाद पुलिस ने 25 मई की शाम को एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। लेकिन 27 मई की रात को वह संदिग्ध पुलिस हिरासत से फरार हो गया, जिससे विभागीय गंभीरता और सुरक्षा प्रक्रिया पर सवाल उठ खड़े हुए।

सूत्रों के अनुसार, थाने में बंद व्यवस्था और निगरानी में घोर लापरवाही उजागर हुई है। पुलिस हिरासत से फरारी की घटना न केवल सुरक्षा में चूक को दर्शाती है, बल्कि अपराधियों को कथित संरक्षण मिलने की आशंका को भी बल देती है। इसी आधार पर एसपी ने SHO को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया।

फरार आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच प्रक्रिया जारी है। जिला पुलिस प्रशासन अब इस मामले को लेकर गंभीर दिखाई दे रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement