JJP announced 15 senior officials in Delhi and Rajasthan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 11, 2025 10:00 am
khaskhabar
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

जेजेपी ने दिल्ली और राजस्थान में 15 वरिष्ठ पदाधिकारियों की घोषणा की

khaskhabar.com: सोमवार, 23 जून 2025 3:52 PM (IST)
जेजेपी ने दिल्ली और राजस्थान में 15 वरिष्ठ पदाधिकारियों की घोषणा की
चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी ने संगठन नवनिर्माण के तहत दिल्ली और राजस्थान में महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। जेजेपी ने दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी में जयवीर गांधी को प्रदेश प्रधान महासचिव और प्रदीप शौकीन को प्रदेश कार्यालय सचिव एवं प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी हैं। दिल्ली जेजेपी में प्रदेश प्रचार सचिव के पद पर गिरीक अमन को नियुक्त किया हैं। वहीं पंकज गोदारा को युवा प्रदेश अध्यक्ष और सुहागवीर सैन को बीसी सेल का प्रदेश अध्यक्ष बनाया हैं।


जेजेपी की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी में राज सिंह ताखर और फारुख शेख को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश प्रधान महासचिव के पद पर सरदार खंडेला और प्रदेश कार्यालय सचिव के पद पर सुरेश चौधरी को नियुक्त किया हैं। इनके अलावा जेजेपी राजस्थान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में इम्तियाज को प्रदेशाध्यक्ष, समीर अली को प्रदेश महासचिव और इजहार आलम को प्रदेश संगठन सचिव बनाया गया हैं। राजस्थान की जेजेपी युवा इकाई में कार्तिकेय डूडी प्रदेशाध्यक्ष, विनय शर्मा प्रदेश संगठन सचिव और बालकिशन नैन प्रदेश सचिव होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement