Innovation of District Collector Sandhu, he goes to the concerned department and holds meetings, officers dedication towards work increased-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 4, 2025 1:51 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

जिला कलेक्टर संधू का नवाचार, संबंधित विभाग मे जाकर लेते है बैठक, अधिकारियो मे बढ़ी कार्य के प्रति लगन

khaskhabar.com: शुक्रवार, 23 मई 2025 7:32 PM (IST)
जिला कलेक्टर संधू का नवाचार, संबंधित विभाग मे जाकर लेते है बैठक, अधिकारियो मे बढ़ी कार्य के प्रति लगन
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू द्वारा पिछले कुछ महिनो से किये जा रहें नवाचार से जिले के जिला स्तरीय अधिकारियो में कार्य के प्रति लगन बढ रही है। जिला कलेक्टर संधू पिछले कुछ महीनों से संबंधित विभाग की बैठक को कलेक्ट्रेट के सभागार एवं अपने कक्ष में न कर संबंधित विभाग में ही जाकर बैठक आयोजित कर रहे है।


जिला कलेक्टर के इस कार्य से काम न करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों मे खौफ है। वही समय पर कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी अच्छा बता रहे है। शुक्रवार को भी जिला कलेक्टर ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यालय में ली। समिति के सदस्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता मनोज कुमार जोशी ने पूर्व बैठक की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में शहर की विभिन्न सड़कों/चोराहों पर जेबरा क्रोसिंग, लाईनिंग करवाने, ट्रेफिक लाईट के टाईमर को सही करवाने के लिए नगर विकास न्यास व नगर निगम, को निर्देश दिये तथा शास्त्री नगर में स्थित नाले के पुनः निर्माण के निर्देश दिये गये।


सीएमएचओं एवं जिला परिवहन अधिकारी को गुड सेमिरिटन योजना के प्रचार प्रसार के दृष्टिगत एनएचएआइ को टोल गेट, भीड़-भाड़ वाले चोराहो एवं हॉटल इत्यादि स्थानों पर व्यापक प्रचार-प्रसार एवं योजना संबंधी बैनर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। नई अवॉर्ड राशि के अन्तर्गत अधिक से अधिक गुड सेमेरिटन को लाभान्वित करने के निर्देश भी दिये। जिले में ट्रैफिक पार्क में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने के लिए छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की जानकारी देने, आइआरएडी पोर्टल पर दर्ज प्रविष्टियों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किये गये। जिले से गुजरने वाले नेशनल एवं स्टेट हाईवे व शहरी क्षेत्र में नो पार्किंग जोन में वाहनों को खड़े करने वाले वाहन चालकों के चालान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिये। ट्रेक्टर, ट्रोलियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के लिए कैम्प आयोजित कर परिवहन पुलिस एवं खनिज विभाग को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिये एवं जिले से गुजरने वाली सभी नेशनल एवं स्टेट टोल बूथ पर ही रिफ्लेक्टर टेप लगाने एवं रात्रि में एनएच व अन्य सडको पर दुर्घटनाओ को रोकने के लिए पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा निराश्रित पशुओं को हटाने के भी निर्देश दिये गये।

यातायात नियमों की अवहेलना करने पर चालकों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये व प्रभारी यातायात शाखा द्वारा अवैध वाहनों को जब्त करते हुए हाइड्रोलिक क्रेन उपलब्ध कराने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया गया। शहर की सड़कों व चैराहों पर ऑटो बेतरतीब ढ़ंग से खड़े रहते हैं जिनके कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा हमेशा बना रहता हैं। गठित कमेटी को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सड़कों के किनारे उग रही झाड़ियों को वर्षा ऋतु से पूर्व हटाने के निर्देश भी दिये।


एनएच एवं शहरी क्षेत्र में चिन्हित ब्लैक स्पॉट के स्थायी एवं अस्थायी सुधार हेतु संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये। सभी ब्लैक स्पॉट के सुधारीकरण कार्यो का सत्यापन कराकर कार्य पूर्ण होने की सुनिश्चितता करने के निर्देश प्रदान किये गये हैं एवं शहर में स्थित सभी सर्किल पर सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश प्रदान किये गये। शहर के समस्त सड़कों पर दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर समय-समय पर अतिक्रमण हटाने एवं अन्य कार्यवाही करने के निर्देश दिये। रेल्वे स्टेशन से लेकर पांसल चौराहा एवं आजाद चौक में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश भी दिये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement