जयपुर में उड़ान से पहले इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी, फ्लाइट रद्द

इसके तुरंत बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल और एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को सूचना दी। विमान को रनवे से वापस लाकर एप्रन पर पार्क किया गया, जहां इंजीनियरों की टीम ने जांच शुरू की। जांच में खराबी को गंभीर पाया गया, जिसके चलते फ्लाइट को रद्द करने का निर्णय लिया गया।
फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एयरलाइंस ने यात्रियों को एयरपोर्ट लॉबी में बैठाया और वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था शुरू की। कुछ यात्रियों को शाम की दूसरी फ्लाइट में स्थानांतरित किया गया, जबकि अन्य को अगली सुबह की फ्लाइट से भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। एयरलाइंस ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
