नव निर्मित कक्षा कक्ष का लोर्कापण, भामाशाहों को किया सम्मानित

नेगडिया कलां निवासी पुलिस विभाग से सेवानिवृत स्वर्गीय रामलाल जी बैरवा की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी चंदा देवी एवं सुपुत्र सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार (निम्बाहेड़ा कोतवाली) ने राउमावि नेगडिया कलां में एक कक्षा कक्ष मय बरामदा (30गुना20 फीट) का निर्माण करवाया था। उक्त कक्षा कक्ष पर 5 लाख रूपयें से अधिक का खर्च आया था और इसका निर्माण पूर्ण होने पर शुक्रवार को विद्यालय विकास एवं प्रबन्धन समिति ने समारोह पूर्वक लोकार्पण किया गया।
विद्यालय के प्रिंसिपल नवीन सुहालका ने बताया कि छोटे से गांव से यह अनुकरणीय पहल प्रारंभ हुई है, जो अन्य को प्रेरणा प्रदान करेगी। एएसआई सूरज कुमार ने भी इस बारें में कुछ भी कहने से इंकार करते हुए सिर्फ इतना कहा कि ‘‘समाज का जो कर्ज है, वो चुका दो। जीते जी सेवा में थोडा सा हाथ बंटा दो।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
चित्तौड़गढ़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
