In Noida, 4 miscreants took a lift and looted the cab from the driver at gunpoint-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 20, 2025 5:36 am
Location

नोएडा में 4 बदमाशों ने लिफ्ट लेकर तमंचे के बल पर चालक से कैब लूटी

khaskhabar.com: बुधवार, 31 मई 2023 06:38 AM (IST)
नोएडा में 4 बदमाशों ने लिफ्ट लेकर तमंचे के बल पर चालक से कैब लूटी
नोएडा, । नोएडा में एक कैब चालक से चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसकी कैब लूट ली। इस मामले में पुलिस कई टीमें बनाकर मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने बदमाशों की तलाशी के लिए अभियान चलाया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।


बुलंदशहर के चंदन आनंद कैब चलाता है। सोमवार की रात करीब तीन बजे वह दिल्ली से बुलंदशहर जा रहा था। सेक्टर-37 के पास पहुंचने पर चार युवकों ने हाथ देकर उनसे लिफ्ट मांगी। चंदन ने चारों को कार में बैठने दिया और ग्रेटर नोएडा की तरफ चल दिया। थोड़ी दूर चलने पर चालक परी चौक के पास रास्ते में लघुशंका की बात कहकर कार से उतरा। इस दौरान बदमाश कार लेकर फरार हो गए। मामले में जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement