Heroin worth crores dropped by Pakistani drone in Amritsar, recovered by BSF-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 4, 2023 10:50 pm
Location
Advertisement

अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई करोड़ों की हेरोइन, बीएसएफ ने की बरामद

khaskhabar.com : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2022 05:55 AM (IST)
अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई करोड़ों की हेरोइन, बीएसएफ ने की बरामद
अमृतसर /नई दिल्ली । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। पंजाब के अमृतसर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास जवानों ने ड्रोन से गिराई गई 4.490 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। वहीं पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

बीएसएफ ने बताया कि गुरुवार तड़के बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के अमृतसर जिले में सीमावर्ती गांव दाओके के आसपास तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जवानों को खेत में एक पीले रंग का पैकेट मिला। पैकेट को खोलने पर उसमें से 4.490 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। बताया जा रहा है कि ये हेरोइन ड्रोन के जरिए सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में गिराई गई थी।

हेरोइन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। वहीं बीएसएफ द्वारा आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ये भी पता करने की कोशिश की जा रही है कि इस हेरोइन का रिसीवर कौन होने वाला था। बता दें, आज ही तड़के बीएसएफ ने पंजाब के फाजिल्का जिले में भी इसी तरह ढाई किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की थी।

गौरतलब है कि इन दिनों घने कोहरे की वजह से सीमा पर तस्करों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। अक्सर इस दौरान पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजे जाने के मामले सामने आते हैं। मगर उच्च तकनीक और लगातार गश्त के चलते बीएसएफ काफी हद तक उनके मंसूबों पर पानी फेरती आ रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement